
Imam- Ul- Haq on AFG vs PAK WC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना करने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने रविवार को वादा किया कि सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उनकी टीम नये अवतार में दिखेगी. इमाम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमने चार मैच खेले हैं और इसमें दो में जीत और दो में हार मिली हैं. हम मानते हैं कि हमने पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यह बहुत मायने रखता है कि आप मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. आप जितनी चाहे उतनी बात कर सकते हैं लेकिन, यह मायने रखता है कि आप उस दिन कैसा खेलते हैं.
हमने इस बारे में बात की है. आप चेन्नई में एक नयी टीम देखेंगे.'' पाकिस्तान के स्पिनर विश्व कप में अब तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं और यहां के चेपॉक मैदान की पिच स्पिनरों के अनुकूल होगी. अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर हैं. इन स्पिनरों के खिलाफ तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर इमाम ने कहा, ‘‘हमारे पास अब नये सिरे से तैयारी करने का मौका नहीं है.
हम टूर्नामेंट के बीच में है और मैं नहीं मानता कि अब हमारे पास किसी भी तरह का और अभ्यास करने का मौका है. हम यहां सिर्फ परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पहले ही सभी तैयारियां कर ली हैं. हमने हंबनटोटा में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला है, जहां हमने 3-0 से जीत हासिल की थी. वहां की परिस्थितियां भी पूरी तरह से स्पिनरों के मुताबिक थी.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं