विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2014

पीसीबी चयनसमिति के अध्यक्ष बने इलियास

कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद इलियास को अपनी चयनसमिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

विश्वस्त सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि बोर्ड ने इलियास को नियुक्ति पत्र सौंपा है जो इससे पहले भी चयनसमिति में रह चुके हैं और 2011 में मुख्य चयनकर्ता थे। उन्होंने कहा, 'सरकारी बोर्ड ने भी इलियास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बोर्ड की शनिवार को लाहौर में बैठक हुई थी।'

सूत्रों ने बताया कि इलियास ने बोर्ड से कहा कि समिति के अन्य सदस्यों के नाम को अंतिम रूप देने के लिये उन्हें अभी कुछ समय चाहिए।

उन्होंने बताया कि पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बासित अली और पूर्व कप्तान आमिर सोहेल को भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस सप्ताह महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी जा सकती है। पूर्व कप्तान मोइन खान को टीम के मैनेजर पद से हटाया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीसीबी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, मोहम्मद इलियास, चयन समिति, PCB, Pakistan Cricket Board, Mohammad Illyas, Selection Committee