विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2011

ऑस्ट्रेलिया में जारी रहेगा फ्लेचर का दुर्भाग्य?

मेलबर्न:

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक दुर्भाग्यशाली व्यक्ति हैं और यह कोई और नहीं, बल्कि कोच डंकन फ्लेचर हैं। जिम्बाब्वे के इस पूर्व क्रिकेटर को अपनी तकनीकी दक्षता के लिए काफी सराहना मिली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड बदतर है।
पहले इंग्लैंड और अब भारत की कोचिंग के दौरान फ्लेचर की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 11 में से 10 टेस्ट मैच गंवाए हैं। फ्लेचर के मार्गदर्शन में इंग्लैंड की टीम 2002-03 में जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची, तो उसे 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा, जबकि 2005 दौर में तो मेजबान टीम ने 5-0 से इंग्लैंड का क्लीनस्वीप कर दिया।
भारत के साथ भी विदेशी सरजमीं पर फ्लेचर का रिकॉर्ड काफी खराब है। उन्होंने वेस्टइंडीज में 1-0 की जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन इस शृंखला के दौरान डोमीनिका में अंतिम टेस्ट में सात विकेट होने के बावजूद 15 ओवर में जीत के लिए 85 रन के लक्ष्य का पीछा करने से इनकार करने पर इस कोच ने अपने कई प्रशंसकों को गंवा दिया।
टीम इंडिया को इसके बाद इंग्लैंड में टेस्ट शृंखला में 4-0 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा, जबकि टीम वनडे शृंखला में भी एक भी मैच नहीं जीत पाई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Duncan Fletcher, Team India Coach, India-Australia Cricket Series, डंकन फ्लेचर, टीम इंडिया कोच, भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com