
- शैफाली वर्मा के आतिशी तेवर देखिए
- इन स्ट्रोकों के क्या कहने !
- भारतीय क्रिकेट की लेडी सहवाग
पिछले दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए WTC Final की इतनी ज्यादा हाइप रही कि फैंस भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा देखने से वंचित रह गए. और जिसने भी इस करानामें के बारे में सुना, वह एक बार को हैरान रह गया था. वह था पिछले दिनों भारतीय महिला टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाली 17 साल की शैफाली (Shafali Verma) का कारनाना, जिन्होंने टेस्ट की दोनों ही पारियों में अर्द्धशतक बनाने के साथ कई रिकॉर्ड अपनी झोली में डाले थे. इन दोनों ही पारियों में शैफाली वर्मा ने एक से बढ़कर एक स्ट्रोक का प्रदर्शन किया और दुनिया के दिग्गजों ने इस युवा खिलाड़ी की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य का बड़ा सुपरस्टार करार दिया था.
WTC Final में भारत की हार से निराश हुए फैन्स, तो बना डाले ऐसे Memes और Jokes
शैफाली ने पहली पारी में 152 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों से 96 रन की पारी खेली थी और वह शतक से चूक गयी थीं. इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने सिर्फ 83 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के से 63 रन की पारी खेली थी.
WTC Final में भारत की हार के 5 अहम कारण, न्यूजीलैंड बना विश्व टेस्ट चैंपियन
जब फैंस को इसका पता चला तो उन्हें खासा मलाल हुआ कि वे भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबला देखने में व्यस्त थे. बहरहाल, हम आपके लिए शैफाली की बैटिंग का वीडियो लेकर आए थे. शैफाली की बैटिंग का लुत्फ उठाएं.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं