
- भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का पहला दिन लो स्कोरिंग और उतार-चढ़ाव भरा रहा.
- भारतीय टीम ने 204 रन पर छह विकेट गंवा दिए, जबकि करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर ने महत्वपूर्ण साझेदारी की.
- पिच और मौसम की वजह से ओवल में 270/275 रन का स्कोर अच्छा माना जा रहा है, क्योंकि गेंदबाजों को मदद मिल रही है.
India vs England, 5th Test: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो चुका है. भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है. जैसा कि पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी. मौसम की बेरुखी और पिच के मिजाज को देखते हुए यह मुकाबला लो स्कोरिंग हो सकता है. ठीक वैसा ही होता हुआ नजर आ रहा है. ओवल टेस्ट का पहला दिन भारतीय नजरिए से काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. पहले दिन बारिश ने भी दस्तक दी. यही नहीं एक समय लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज खासकर जब साई सुदर्शन और कैप्टन शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे. भारतीय खिलाड़ी पिच के मिजाज को भलीभांति समझ चुके हैं. मगर एक बार जब विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो रुकने का नाम ही नहीं लिया. हाल यह कि पहले दिन के स्टंप तक टीम इंडिया 204 रन के कुल योग पर अपने छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है.
भारतीय टीम की स्थिति और भी बुरी हो सकती थी. मगर पांचवें क्रम के बल्लेबाज करुण नायर (नाबाद 52) ने वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 19) के साथ 51 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्थिति को काफी हद तक संभाल लिया है. क्रिकेट पंडितों की माने तो यहां से भारतीय टीम 70 से 75 रन और बनाने में कामयाब होती है तो विपक्षी टीम की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं.
पिच और मौसम के मिजाज को देखते हुए ओवल में 270 से 275 रन का स्कोर ठीक ठाक माना जा रहा है. क्योंकि यहां पर गेंदबाजों को मदद के काफी आसार नजर आ रहे हैं. यही नहीं विपक्षी टीम के पास क्रिस वोक्स की सेवाएं भी अब मौजूद नहीं हैं. वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अहम योगदान देने के लिए जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें- 'अपने शुगर डैडी स्वयं बनें', अदालत में पेशी के दौरान क्यों युजवेंद्र चहल ने पहनी थी अजीबोगरीब टी-शर्ट?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं