
एन श्रीनिवासन की फाइल तस्वीर
मुंबई:
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और बीसीसीआई के अनुबंधित कमेंटेटर रवि शास्त्री ने आलोचनाओं का शिकार बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का बचाव करते हुए कहा कि अगर वह तमिलनाडु के इस प्रशासक की जगह होते, तो वह भी उनकी तरह इस्तीफा नहीं देते।
शास्त्री ने दिलीप सरदेसाई स्मृति व्याख्यान के दौरान कहा, काफी लोगों ने मुझसे पूछा कि अगर मैं उनकी (श्रीनिवासन की) जगह होता. तो क्या करता। मैं भी इस्तीफा नहीं देता।
उन्होंने कहा, श्रीनिवासन ने जो किया (जिम्मेदारियों के निर्वहन से हटना) वह यह है कि उन्होंने सब कुछ पाक साफ करने की जिम्मेदारी उठाई है। आईपीएल की संचालन परिषद में शामिल शास्त्री ने श्रीनिवासन को 'बेजोड़ प्रशासक' करार दिया। उन्होंने कहा, श्रीनिवासन असली क्रिकेट और खेल प्रेमी हैं, जिन्होंने बीसीसीआई को काफी योगदान दिया है।
शास्त्री ने दिलीप सरदेसाई स्मृति व्याख्यान के दौरान कहा, काफी लोगों ने मुझसे पूछा कि अगर मैं उनकी (श्रीनिवासन की) जगह होता. तो क्या करता। मैं भी इस्तीफा नहीं देता।
उन्होंने कहा, श्रीनिवासन ने जो किया (जिम्मेदारियों के निर्वहन से हटना) वह यह है कि उन्होंने सब कुछ पाक साफ करने की जिम्मेदारी उठाई है। आईपीएल की संचालन परिषद में शामिल शास्त्री ने श्रीनिवासन को 'बेजोड़ प्रशासक' करार दिया। उन्होंने कहा, श्रीनिवासन असली क्रिकेट और खेल प्रेमी हैं, जिन्होंने बीसीसीआई को काफी योगदान दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं