विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाज डेल स्टेन (17-4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के ग्रुप-1 के एक रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को दो रनों से हरा दिया। अंतिम ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी, स्टेन ने सिर्फ पांच रन दिए। यही नहीं, स्टेन ने अंतिम ओवर में ल्यूक रोंची (5), नेथन मैक्लम (4) और रॉस टेलर (62) के विकेट भी लिए। टेलर पारी की अंतिम गेंद पर स्टेन द्वारा रन आउट किए गए।
अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड को तीन रन बनाने थे, लेकिन 37 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाने वाले टेलर काफी समय से विकेट पर आंख गड़ाए रहने के बावजूद स्टेन को चकमा नहीं दे सके और रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गए। इस तरह 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 168 रन ही बना सकी।
टेलर ने ही केन विलियमसन (51) और मार्टिन गुपटिल (22) के साथ अपनी टीम के लिए जीत का आधार तय किया था, लेकिन अंत में वह इसे हकीकत में नहीं बदल सके। विलियमसन और गुपटिल ने पहले विकेट के लिए 43 गेंदों पर 57 रन जोड़े और अपनी टीम को मजबूत आधार दिया।
कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (4) के नाकाम होने के बाद विलियमसन ने स्कोर को 117 रनों तक पहुंचाया। विलियमसन ने 35 गेंदों पर पर पांच चौके और दो छक्के लगाए, लेकिन मैच का रुख असल रूप में टेलर ने पलटा। मात्र 26 गेंदों पर 50 रन पूरे करने वाले टेलर ने मोर्ने मोर्कल द्वारा फेंके गए 49वें ओवर में 13 रन लेकर अपनी टीम के लिए जीत की स्थिति बनाई लेकिन अंतिम ओवर में स्टेन ने दिखाया कि उनकी गितनी क्यों विश्व के महान गेंदबाज में होती है।
इससे पहले, मैन ऑफ द मैच चुने गए ज्यां पॉल ड्यूमिनी (नाबाद 86) और हाशिम अमला (41) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा।
ग्रुप-1 के इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरूआत से उबरते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 170 रन बनाए। ड्यूमिनी ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और तीन छक्के लगाए।
अमला ने 40 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 41 रन बनाए। वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। कोरी एंडरसन की गेंद को स्ट्रेट ड्राइव के लिए जोरदार तरीके से हिट करने के बाद अमला ने सोचा भी नहीं होगा कि गेंद ड्यूमिनी के बल्ले से टकराकर कैच के लिए ऊपर उठ जाएगी।
अमला का विकेट 97 के कुल योग पर गिरा। अमला ने ड्यूमिनी के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। इसके बाद ड्यूमिनी ने डेविड मिलर (6) के साथ पांचवें विकेट के लिए तेजी से 34 रन जोड़े और फिर एल्बी मोर्कल (13) के साथ छठे विकेट के लिए मात्र 12 गेंदों पर 28 रनों की साझेदारी की।
न्यूजीलैंड की ओर से एंडरसन और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए जबकि काएल मिल्स और नेथन मैक्लम को एक-एक विकेट मिला।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं