WTC Point Table After South Africa vs Pakistan Match: दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पाकिस्तान को दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 2 विकेट से हराकर ना सिर्फ रोमांचक जीत हासिल की बल्कि उसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. दक्षिण अफ्रीका पहली बार वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. वहीं अफ्रीकी टीम की इस जीत का मतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में कोई एक टीम, फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 333 रनों की बढ़त बना ली है. भारत को अब फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच के साथ-साथ सीरीज का आखिरी मैच भी जीतना होंगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारतीय टीम लगभग बाहर हो जाएगी, क्योंकि चीजें तब उसके हाथ में नहीं होंगी.
दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंची
दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के बाद उसके 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार, एक ड्रॉ के साथ 88 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 66.67 का है. अफ्रीकी टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर हैं और फाइनल में पहुंच चुकी है. अगर अफ्रीकी टीम सीरीज का दूसरा मैच हार भी जाती है, तब भी उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन उसकी कोशिश जीत के मोमेंटम को बनाए रखने की होगी.
अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का एक स्थान बाकी है और ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया अभी अंक तालिका में दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर हैं. जबकि पाकिस्तान अब इस हार के साथ आठवें स्थान पर आ गया है. पाकिस्तान ने 11 मैचों में सिर्फ 4 में जीत हासिल की है और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 30.30 का है.
भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास दो और मैच होंगे, जो उसे श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया कम से कम एक मैच जीत जाए, भारत के खिलाफ तो वह भारत का ना सिर्फ गणित बिगाड़ देगी, बल्कि वो फाइनल में पहुंचने की प्रवल दावेदार होगी, क्योंकि उसे तब श्रीलंका के खिलाफ जीत या ड्रॉ से भी फायदा मिलेगा.
बता दें, अगर अफ्रीकी टीम यह मैच हार जाती तो फाइनल में भारत के पहुंचने की संभावना अधिक होती. लेकिन अगर वो जीत गई तो भारत को आखिरी के दोनों मैच सिर्फ जीतने ही होंगे. क्योंकि इसके बाद भारत के पास कोई मैच नहीं है. और अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा.
भारत के फाइनल में पहुंचने के लिए अब जरुरी है कि वो दोनों मैच जीते. लेकिन अगर मेलबर्न टेस्ट, जो ड्रॉ की तरफ जाता दिख रहा है, वो अगर ड्रॉ होता है तो भारत को सिडनी टेस्ट जीतना ही होगा. और उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों टेस्ट ना जीते. या फिर श्रीलंका कम से कम सीरीज 1-1 से बराबर करे.
बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले ऐसी थी प्वाइंट टेबल
सेंचुरियन में हो रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के 10 मैचों में 6 जीत और तीन हार के साथ 76 अंक थे और उसका जीत प्रतिशत 63.33 था. दक्षिण अफ्रीका ने इस दौरान एक मैच ड्रॉ किया था. दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में पहले स्थान पर थी और उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे अधिक थी. दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ एक जीत की दरकार थी.
वहीं पाकिस्तान इस लिस्ट में सातवें स्थान पर था. पाकिस्तान ने 10 मैचों में 4 जीते थे और छह में उसे हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान को 8 अंकों की पेनल्टी भी लगी थी. पाकिस्तान के 40 अंक थे और उसका जीत प्रतिशत 33.33 था.
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जा रहा है. मेलबर्न में हो रहे इस टेस्ट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर थी. ऑस्ट्रेलिया के 15 मैच खेले थे, जिसमें 9 में उसे जीत मिली थी, जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं उसे 10 अंकों की पेनल्टी भी लगी थी.
ऑस्ट्रेलिया के 106 अंक थे और उसका जीत प्रतिशत 58.89 है. जबकि भारतीय टीम ने 17 मैच खेले थे और 9 में उसे जीत मिली थी, जबकि छह में उसे हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने दो मैच ड्रॉ किए थे. इस दौरान भारत को 2 अंकों की पेनल्टी लगी थी. भारत 55.88 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर थी.
यह भी पढ़ें: जींस पहनकर आने पर विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को किया गया टूर्नामेंट के हुए बाहर, जानें क्यों हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें: Humpy Koneru: ये जीत ऐतिहासिक है... कोनेरू हम्पी ने विश्व रैपिड शतरंज खिताब जीतने पर पीएम मोदी ने दिया रिएक्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं