विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2024

ICC रैंकिंग में दीप्ति शर्मा का जलवा, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, पहुंची इस पायदान पर

ICC Women's Rankings, Deepti Sharma: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा मंगलवार को आईसीसी की नई महिला वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं.

ICC रैंकिंग में दीप्ति शर्मा का जलवा, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, पहुंची इस पायदान पर
Deepti Sharma: दीप्ति शर्मा का आईसीसी की ताजा अपडेटेड रैंकिंग में जलवा देखने को मिला है.

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा मंगलवार को आईसीसी की नई महिला वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पहले दो वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद वह इस मुकाम पर पहुंची हैं. दीप्ति ने केट क्रॉस और मेगन शट को पछाड़ते हुए अपने करियर की अब तक के सबसे बेहतर 687 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान हासिल किया. वह अब सिर्फ सोफी एक्लेस्टोन से 83 अंक पीछे हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तीन महिला वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दीप्ति ने 3.42 की इकॉनमी से विकेट चटकाए हैं. टी20 रैंकिंग में भी दीप्ति तीसरे स्थान पर हैं और वह सिर्फ सोफी एक्लेस्टोन और सादिया इकबाल से ही पीछे हैं. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने दूसरे मैच में 79 रन की पारी के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 8वां स्थान हासिल कर लिया है.

पहले मैच में 41 रन और 35 रन देकर एक विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दीप्ति भी ऑलराउंडरों की सूची में एक स्थान आगे बढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं. इसी तरह दूसरे मैच में 27 रन देकर तीन विकेट लेने वाली डिवाइन भी ऑलराउंडरों की रैंकिंग में नौवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में भी डिवाइन 9 स्थान आगे बढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर, जो बाएं पैर की चोट के कारण सीरीज के शुरूआती मैच के बाद बाहर हो गई थीं. पहले मैच में नाबाद 25 रन और 42 रन पर चार विकेट के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: 11वें और 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं. सीरीज में प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी रैंकिंग में आगे बढ़ने वाले अन्य खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (दो पायदान ऊपर 15वें स्थान पर), मैडी ग्रीन (सात पायदान ऊपर 18वें स्थान पर) और ब्रुक हैलीडे (तीन पायदान ऊपर 36वें स्थान पर) शामिल हैं.

वहीं जेमिमा रोड्रिग्स (तीन पायदान ऊपर 30वें स्थान पर) और शेफाली वर्मा (दो पायदान ऊपर 54वें स्थान पर) आगे बढ़ी हैं. गेंदबाजी रैंकिंग में ली तुहुहू तीन पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं. आईसीसी महिला चैंपियनशिप में भारत के 14 मैचों में 23 अंक और न्यूजीलैंड के 20 मैचों में 20 अंक हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया (18 मैचों में 28) और इंग्लैंड (21 मैचों में 28) शीर्ष पर हैं.

यह भी पढ़ें: "मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया..." ग्लेन मैक्सवेल का विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा, बताया क्यों स्टार बल्लेबाज ने उठाया था ऐसा कदम

यह भी पढ़ें: दीवाली के दिन होगा बड़ा धमाका! रोहित शर्मा, ऋषभ पंत से लेकर अय्यर तक... रिटेंशन के बाद बदल जाएगी टीमों की सूरत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com