
भारत ने बांग्लादेश को 131 रन से हराया.
- अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 131 रन से हराया.
- सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.
- शुभमन गिल ने 86 रनों की शानदार पारी खेली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल में बंग्लादेश को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने बांग्लादेश को 131 रन से हराया. पूरे मैच में भारत ने दबदबा बनाए रखा और कहीं भी बांग्लादेश को हावी नहीं होने दिया. अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. दोनों ही टीमें फाइनल में जाने के लिए खेलेंगी. 30 जनवरी को ये मुकाबला खेला जाएगा.
IPL ऑक्शन में हिट रहेंगे अंडर-19 टीम के ये भारतीय सितारे, ये रही वजह
क्वार्टर फाइनल में भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. शुभमन गिल ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 50 और कप्तान पृथ्वी शा ने 40 रन की पारी खेली. उनकी बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 265 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बांग्लादेश ने वापसी करने की खूब कोशिश की. लेकिन भारतीय गेंबाजों के सामने वो फ्लॉप साबित हुई. भारत की तरफ से कमलेश नगरकोटी ने महज 18 रन देकर 3 विकेट लिए. अभिषेक शर्मा और शिवम मवी ने 2-2 विकेट चटकाए.
IPL ऑक्शन में हिट रहेंगे अंडर-19 टीम के ये भारतीय सितारे, ये रही वजह
क्वार्टर फाइनल में भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. शुभमन गिल ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 50 और कप्तान पृथ्वी शा ने 40 रन की पारी खेली. उनकी बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 265 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बांग्लादेश ने वापसी करने की खूब कोशिश की. लेकिन भारतीय गेंबाजों के सामने वो फ्लॉप साबित हुई. भारत की तरफ से कमलेश नगरकोटी ने महज 18 रन देकर 3 विकेट लिए. अभिषेक शर्मा और शिवम मवी ने 2-2 विकेट चटकाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं