
भारत ने बांग्लादेश को 131 रन से हराया.
खास बातें
- अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 131 रन से हराया.
- सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.
- शुभमन गिल ने 86 रनों की शानदार पारी खेली.
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल में बंग्लादेश को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने बांग्लादेश को 131 रन से हराया. पूरे मैच में भारत ने दबदबा बनाए रखा और कहीं भी बांग्लादेश को हावी नहीं होने दिया. अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. दोनों ही टीमें फाइनल में जाने के लिए खेलेंगी. 30 जनवरी को ये मुकाबला खेला जाएगा.
IPL ऑक्शन में हिट रहेंगे अंडर-19 टीम के ये भारतीय सितारे, ये रही वजह
क्वार्टर फाइनल में भारत ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. शुभमन गिल ने 86 रनों की शानदार पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने 50 और कप्तान पृथ्वी शा ने 40 रन की पारी खेली. उनकी बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 265 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में बांग्लादेश ने वापसी करने की खूब कोशिश की. लेकिन भारतीय गेंबाजों के सामने वो फ्लॉप साबित हुई. भारत की तरफ से कमलेश नगरकोटी ने महज 18 रन देकर 3 विकेट लिए. अभिषेक शर्मा और शिवम मवी ने 2-2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें
'भारत में गेहूं की कमी नहीं, बड़े पैमाने पर निर्यात रोकने के लिए लगाया गया प्रतिबंध' : नरेंद्र सिंह तोमर
साइड में पड़ी इस एक्ट्रेस की तस्वीर उठाकर पैपराजी को पोज देने लगे क्रिकेटर अजय जडेजा, फैंस बोले- मेरा पहला प्यार
16,00 टन गेहूं से लदा जहाज़ डूबा, "बचाना संभव नहीं", जबकि दुनिया में हो रही है किल्लत