विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2022

ICC U-19 WC 2022: धोनी के स्टाइल में बाना ने सिक्स लगाकर टीम इंडिया को दिलाई जीत, देखें Video

फाइनल मुकाबले में दिनेश बाना ने धोनी की तरह सिक्स लगाकर टीम इंडिया को दिलाई जीत

ICC U-19 WC 2022: धोनी के स्टाइल में बाना ने सिक्स लगाकर टीम इंडिया को दिलाई जीत, देखें Video
युवा विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश बाना
नॉर्थ साउंड:

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Under-19 Cricket World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला बीते शनिवार को भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम (India vs England, U19 Team) के बीच नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Cricket Grounds) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को चार विकेट से शिकस्त देते हुए रिकॉर्ड पांचवीं बार आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया. 

बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो इस हाईवोल्टेज मुकाबले में इंग्लिश कप्तान टॉम प्रेस्ट (Tom Prest) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 44.5 ओवरों में अपने पूरे विकेट खोते हुए 189 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए चौथे क्रम के बल्लेबाज जेम्स रेव ने 95 रन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह यादगार शतक से महज पांच रन से चूक गए. रेव ने कल के मुकाबले में 116 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए.

ICC U-19 WC 2022: टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित

वहीं इंग्लैंड द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 14 गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए शेख रशीद और निशांत सिंधु (नाबाद) ने क्रमशः 50-50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा राज बावा ने 35 रनों का योगदान दिया. 

वहीं टीम इंडिया के लिए इस ऐतिहासिक मुकाबले में 17 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (Dinesh Bana) ने छक्का लगाकर टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया. 

बाना के फाइनल मुकाबले में लगाए गए सिक्स की चारो तरफ जमकर सराहना हो रही है. वहीं उनके इस छक्के के साथ साल 2011 वर्ल्ड कप में मिली भारतीय टीम की जीत की यादें भी ताजा हो गई हैं. 

ICC U-19 WC 2022: टीम इंडिया की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित

दरअसल साल 2011 में मुंबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने भी छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब बाना ने इंग्लैंड के खिलाफ छक्का लगाकर भारतीय टीम को फाइनल का खिताब दिलाया है.

U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: