Bumrah named icc test team of the year: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) साल 2024 के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें दिग्गज और लीजेंड का दर्जा पा चुके जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), युवा यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा को टीम में जगह मिली है. इस टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है, तो केन विलियमसन भी जगह बनाने में सफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को इस टीम का कप्तान चुना गया है. निश्चित रूप से टीम में शामिल तीनों भारतीयों का प्रदर्शन पिछले साल बहुत ही दमदार रहा. हालांकि, साल खत्म होते-होते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार ने उनके सालाना प्रदर्शन को छिपा सा दिया, लेकिन यह कुल प्रदर्शन ही रहा, जिसके कारण बुमराह, जायसवाल और जडेजा ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह बनाने में सफल रहे.
सिर्फ रूट ही रहे जायसवाल से आगे
गुजरे साल यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही कम उम्र में खुद को टीम के स्तंभ के रूप में स्थापित किया है. दक्षिण अफ्रीका दौरे में नाकामी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीजी में 712 रन बनाकर जायसवाल ने जबर्दस्त वापसी की. इसमें दो दोहरे शतक और तीन अर्द्धशतक भी शामिल हैं. यह फॉर्म बांग्लादेश में भी जारी रही. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन बनाने वाले जायसाल ने दौरे का समापन 391 रन के साथ किया. कैलेंडर ईयर ने यशस्वी ने 54.74 के औसत से 1,478 रन बनाकर पूरे क्रिकेट जगत में अपना यश फैला दिया. रनों के मामले में साल में उनसे आगे सिर्फ जो. रूट ही रहे.
जस्सी जैसा कोई नहीं !
पिछले साल भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह का जादू तमाम बल्लेबाजों पर सिर चढ़कर बोला. साल की शुरुआत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों में 19 विकेट के साथ खी. इसमें विशाखापट्टम में नौ विकेट का तूफान भी शामिल है. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दो मैचों में 11 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ जस्सी तीन ही विकेट ले सके. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका जमकर कहर टूटा. कुल मिलाकर साल 2024 में बुमराह ने 14.92 के् औसत से 71 विकेट चटकाए. वह 20 से कम औसत से 200 विकेट लेने वाले टेस्ट इतिहास के पहले गेंदबाज बने.
जडेजा के इस दमदार प्रदर्शन दिलाई जगह
भले ही जडेजा के लिए साल का समापन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशा के साथ रहा, लेकिन शुरुआत उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 89 रन और 5 विकेट लेने के साथ की थी. फिर राजकोट में उन्होंने शतक जड़ा और सात विकटे लेकर भारत की जीत में अहम रोल निभाया. तब वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
बांग्लादेश के खिलाफ भी जडेजा ने दोनों पारियों में 94 रन बनाए. इसमें एक पारी में 86 रन भी शामिल थे. वहीं, उन्होंने 9 विकेट भी लिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ वह गेंद के साथ चमके और 16 विकेट लिए. इसमें वानखेड़े में मैच में 10 विकेट लेना भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में जड्डू ने 77 रन बनाए, तो मेलबर्न में साल के आखिर टेस्ट में 4 विकेट भी लिए.कुल मिलाकर जडेजा ने पिछले साल 29.27 के औसत से 527 रन बनाए, तो 24.29 के औसत से 48 विकेट लिए. और इसी ने उन्हें ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह दिला दी.
ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है:
पैट कमिंस (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (भारत), बेन डकेट, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड), जो रूट (इंग्लैंड), हैरी ब्रूक (इंग्लैंड), कमिंदु मेंडिंस, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर, इंग्लैंड), रवींद्र जडेजा (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), जसप्रीत बुमराह (भारत)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं