विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2013

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पुजारा छठे और ओझा 10वें स्थान पर

भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर काबिज शीर्ष क्रिकेटर हैं जबकि प्रज्ञान ओझा ने सोमवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पायदान का लाभ हासिल कर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई: भारतीय बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर काबिज शीर्ष क्रिकेटर हैं जबकि प्रज्ञान ओझा ने सोमवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पायदान का लाभ हासिल कर गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में पहुंचने में सफल रहे।

पुजारा रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। गेंदबाजों में ऑफ स्पिनर आर अश्विन एक पायदान खिसककर ताजा सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि जहीर खान 17वें स्थान पर हैं।

वहीं, लार्ड्स में एलिस्टेयर कुक की टीम के दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 347 रन की शानदार जीत के बाद सूची में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है।

इंग्लैंड की जीत के नायक ताजा रैंकिंग में इयान बेल और जो रूट को बल्लेबाजी में जबकि ग्रीम स्वान ने गेंदबाजी में उनके प्रयासों का फायदा मिला है।

वर्ष 2006 में ‘आईसीसी एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीतने वाले बेल बल्लेबाजों की रैंकिंग में छह स्थान की छलांग से 11वें स्थान पर हैं, वह न्यूजीलैंड के रास टेलर से केवल तीन रेटिंग अंक से पिछड़ रहे हैं।

दायें हाथ के बल्लेबाज बेल ने लार्ड्स टेस्ट में 109 और 74 रन की पारी खेली थी।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रूट को 468 मिनट में 180 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वह 21 पायदान के छलांग से 26वें स्थान पर पहुंच गए। वह शीर्ष 30 में शामिल होने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज हैं। जोनी बेयरस्टो 67 और 20 रन की पारी खेलने से 12 पायदान के लाभ से शीर्ष 50 के बाहर 53वें स्थान पर हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का शीर्ष स्थान बरकरार है। वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल दूसरे और एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं।

गेंदबाजों की सूची मे जेम्स एंडरसन एक पायदान के फायदे से पीटर सिडल के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, दोनों गेंदबाज अब चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान के सईद अजमल से 25 रेटिंग अंक से पिछड़ रहे हैं।

इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर स्वान ने लार्ड्स टेस्ट में 122 रन देकर नौ विकेट चटकाये थे, उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है और वह सातवें स्थान पर हैं तथा एंडरसन और सिडल से केवल पांच रेटिंग अंक से पिछड़ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, जुलाई 2013, प्रज्ञान ओझा, चेतेश्वर पुजारा, ICC Test Ranking, Cheteshwar Pujara, Pragyan Ojha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com