ICC Test Bowling Ranking: अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin ICC Test Bowling Ranking) बुधवार को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की जगह नए आईसीसी मेन्स टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग (ICC Men's Test Bowling Ranking) में शीर्ष पर पहुंच गए. अश्विन (Ashwin vs Aus in Delhi Test) ने नई दिल्ली में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जोरदार जीत में छह विकेट लेने के बाद शीर्ष स्थान का दावा किया था. वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड से इंग्लैंड की हार के बाद एंडरसन दूसरे स्थान पर खिसक गए.
Ashwin becomes the number 1 bowler in ICC Test ranking. #INDvsAUS pic.twitter.com/kh8zxr36si
— Pratham. (@75thHundredWhen) March 1, 2023
36 वर्षीय अश्विन (Ashwin No. 1 ICC Test Ranking Bowler) ने पहली बार 2015 में टेस्ट गेंदबाजों के बीच शीर्ष सम्मान का दावा किया था और तब से कई मौकों पर वह शीर्ष स्थान पर रहे हैं. अश्विन ने दिल्ली में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. पहली पारी के एक ही ओवर में मार्नस लेबुस्चगने और स्टीव स्मिथ को आउट कर एलेक्स केरी को डक पर आउट किया. दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर ने फिर से शीर्ष पांच में से तीन को बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था जबकि उनके स्पिन गेंदबाजी साथी रवींद्र जडेजा ने दूसरे छोर से ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों को परेशान किया.
🚨R-Ashwin number 1 bowler in ICC Test ranking. .. 👍
— Edicric (@officialedicric) March 1, 2023
. #INDvsAUSTest #Ashwin #ICCRankings pic.twitter.com/0IBLxmLN6j
अश्विन के पास मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Ashwin in Border-Gavaskar Trophy) में घरेलू सरजमीं पर भारत के बाकी बचे दो टेस्ट में नंबर 1 स्थान पर अपने नए स्थान को और बढ़ाने का मौका है. एंडरसन के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट की जगह लेने के बाद अश्विन इतने ही हफ्तों में तीसरे नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं. यह तिकड़ी नए रैंकिंग में शीर्ष तीन गेंदबाजों में बनी हुई है.
एंडरसन के अब 864अंक हैं जो अश्विन से पांच रेटिंग अंक पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जडेजा के 10 विकेट भी उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में आठवें स्थान पर ले जाते हैं. जडेजा और अश्विन टेस्ट ऑल-राउंडर रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान पर हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs AUS BGT 2023: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की 'किस्मत' के आगे सर जडेजा हुए फेल, ऐसे पलट गई बाज़ी