
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष और महिला टी-20 वर्ल्डकप-2020 (Men's, Women's T20 World Cup 2020) का कार्यक्रम (Fixtures) घोषित कर दिया है. भारतीय पुरुष टीम को टूर्नामेंट में ग्रुप-2 में रखा गया है जिसमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो क्वालिफायर टीमें शामिल हैं. भारतीय टीम पुरुष वर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान का प्रारंभ करेगी. दूसरी ओर, महिला वर्ग में भारतीय टीम का पहला मुकाबला गत विजेता और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से है. महिला वर्ग में भारत के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और एक क्वालिफायर टीम है.
विराट कोहली ने युवा शुभमन गिल की प्रशंसा में कही इतनी बड़ी बात....
महिला और पुरुष टी20 वर्ल्डकप का आयोजन पहली बार एक ही वर्ष और एक ही देश में हो रहा है. टूर्नामेंट का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. दस महिला टीमें 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच 23 मैच खेलेंगी. महिला टी20 वर्ल्डकप के प्रारंभिक मैच में सिडनी में भारत का मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा. पुरुष वर्ग का टी20 वर्ल्डकप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होगा इसमें कई क्वालिफाइंग मैच भी होंगे. सुपर 12 चरण में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला सिडनी में पाकिस्तान की टीम से होगा. महिला वर्ग का फाइनल 8 मार्च को होगा जबकि पुरुष टी20 वर्ल्डकप का फाइनल 15 नवंबर को होना है. कार्यक्रम इस प्रकार है...
महिलाओं में ग्रुप स्तर के मुकाबले (21 फरवरी से 3 मार्च)
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, भारत, श्रीलंका, क्वालिफायर 1.
ग्रुप बी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, क्वालिफायर 2.
सेमीफाइनल: 5 मार्च.
फाइनल: 8 मार्च.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी मिला ICC का यह खास अवार्ड...
पुरुष वर्ग के क्वालिफायर मुकाबले: 18 अक्टूबर से 23 नवंबर
ग्रुप स्टेज के मुकाबले: 24 अक्टूबर से 8 नवंबर
ग्रुप 1: पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दो क्वालिफायर
ग्रुप 2 : भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और दो क्वलिफायर
सेमीफाइनल: 11 और 12 नवंबर
फाइनल: 15 नवंबर. (इनपुट: एजेंसी)
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं