
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा रैंकिंग (MRF Tyres ICC Test Player Rankings) जारी हो गई है. और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli has retained his number one slot) ने चौथे टेस्ट (मैच रिपोर्ट) की अपनी पारियों की बदौलत अपना रुतबा बरकार रखा हुआ है. लेकिन इससे ऊपर अहम बात यह है कि कोहली (Virat Kohli has scored 544 runs in his eight innings) जल्द ही आईसीसी की रैंकिंग (MRF Tyres ICC Test Player Rankings) में बड़ा इतिहास बदलने को तैयार हैं.
Jos Buttler and Sam Curran make big gains in @MRFWorldwide ICC Test Rankings even as @imVkohli reaches career-high mark on the top of the table.
— ICC (@ICC) September 3, 2018
DETAILS https://t.co/NnnX4CtANl pic.twitter.com/j2pSP0RjLd
करीब तीन या चार हफ्ते पहले विराट कोहली ने आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक की पायदान कब्जाई थी, लेकिन अगले हफ्ते ही उन्हें इस गंवा दिया था. लेकिन इसके ठीक हफ्ते विराट ने इसे फिर से दबोच लिया. और रविवार को खत्म हुए चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में 46 और 58 रन बनाने का फायदा विराट कोहली को मिला है. इससे भारतीय कप्तान अपनी नंबर एक पोजीशन को बरकार रखने में कामयाब रहे हैं. विराट और स्टीव स्मिथ के बाच आठ अंक का अंतर हो चला है. लेकिन इससे अहम बात है कि विराट रैंकिंग का इतिहास बदलने की कगार पर खड़े हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test:...पर कोहली के इन 'विराट कारनामों' का दुनिया में कोई जोड़ नहीं
बता दें कि आईसीसी की सर्वकालिक रैंकिंग में अपने समय के महान दिग्गज सर गैरी सोबर्स, क्लाइड वॉलकट, विव रिचर्ड्स और कुमार संगाकारा के समान 938 प्वाइंट्स. नंबर सात से लेकर दस तक ये ही बल्लेबाज बरकरार हैं. और विराट एक ही छलांग में इन चारों को एक साथ पीछे छोड़कर रैंकिंग का इतिहास बदलने की कगार पर खड़े हैं. और जिस तरह विराट का बल्ला आग उगल रहा है, वह समय अब ज्यादा दूर नहीं है.
VIDEO: रैंकिंग में लगातार विराट कोहली का कद ऊंचा हो रहा है
विराट कोहली के फिलहाल 937 अंक हैं. और उन्हें चारों दिग्गजों से आगे निकलने के लिए दो अंक की दरकार है. बहरहाल, शतकीय पारी ने पुजारा की भी मदद की है और वह छठे नंबर पर कायम हैं. छह विकेट चटकाने का फायदा मोहम्मद शमी को भी मिला है और वह टॉप-20 में शामिल होते हुए 19वीं पायदान पर पहुंच गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं