विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2016

पाक खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ICC और भारत सरकार पर : पीसीबी

पाक खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ICC और भारत सरकार पर : पीसीबी
शहरयार खान (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि विश्व टी20 में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारत सरकार दोनों की जिम्मेदारी है।

खान ने लाहौर में मीडिया से कहा कि पीसीबी विश्व टी20 की सभी घटनाओं और पाकिस्तान की इसमें भागीदारी पर करीब से निगाह रख रहा है।

भारत में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा चिंताओं के बारे में पूछने पर खान ने कहा, हमारी सरकार ने इस शर्त पर टीम को भारत भेजने की अनुमति दी है कि वहां हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा की चिंता नहीं है। पाकिस्तान को विश्व टी20 में धर्मशाला में भारत के खिलाफ मैच खेलना है, लेकिन भारत के कुछ नेताओं और मंत्रियों ने कहा कि वे इस पहाड़ी क्षेत्र में इस मैच को कराने की अनुमति नहीं देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीसीबी, वर्ल्ड कप टी20, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पाकिस्तानी टीम, आईसीसी, शहरयार खान, World T20, PCB, Pakistan Team, ICC