विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2023

ICC Cricket World Cup 2023: किसी ऑस्ट्रेलियाई को नहीं, 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस भारतीय ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

टीम इंडिया फाइनल में हार गई और चैंपियन बनने से चूक गई. भारत की हार के बाद 140 करोड़ फैंस का दिल टूट गया जो भारत तो तीसरी बार विश्व चैंपियन बनते देखने का सपना देख रहे थे.

ICC Cricket World Cup 2023: किसी ऑस्ट्रेलियाई को नहीं, 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस भारतीय ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
ICC Cricket World Cup 2023, Player of the Tournament Award:

ICC Cricket World Cup 2023, Player of the Tournament Award: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के साथ ही भारत का तीसरा बार विश्व चैंपियन बनने का सपना टूट गया. भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने लीग स्टेज के अपने सभी मैच जीते थे और वो अजेय रही थी. इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था. ऐसे में टीम इंडिया को विश्व कप का प्रवल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि, टीम इंडिया फाइनल में हार गई और चैंपियन बनने से चूक गई. भारत की हार के बाद 140 करोड़ फैंस का दिल टूट गया जो भारत तो तीसरी बार विश्व चैंपियन बनते देखने का सपना देख रहे थे.

भारत के लिए विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट झटके थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे. विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में 765 रन बनाए और उन्होंने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के आईसीसी वनडे विश्व कप के इतिहास में एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने के 20 साल के रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com