विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

ICC चैंपियंस ट्रॉफी: कौन सी टीम है सबसे मज़बूत, 15 सदस्यीय दलों पर एक नज़र

BCCI और ICC के बीच चली लम्बी जद्दोजेहद और 25 अप्रैल तक टीमें घोषित करने की समय सीमा चूकने के बाद आखिरकार 8 मई को भारतीय टीम की घोषणा हो गयी जिसके साथ ही इंग्लैंड और वेल्स में 1 जून से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी या 'मिनी वर्ल्ड कप' के लिए सभी टीमें पूरी हो गयीं.

ICC चैंपियंस ट्रॉफी: कौन सी टीम है सबसे मज़बूत, 15 सदस्यीय दलों पर एक नज़र
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 देशों की अंतिम टीमों की पुष्टि कर दी है
अंतरष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 देशों की अंतिम टीमों की पुष्टि कर दी है. BCCI और ICC के बीच चली लम्बी जद्दोजेहद और 25 अप्रैल तक टीमें घोषित करने की समय सीमा चूकने के बाद आखिरकार 8 मई को भारतीय टीम की घोषणा हो गयी जिसके साथ ही इंग्लैंड और वेल्स में 1 जून से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी या 'मिनी वर्ल्ड कप' के लिए सभी टीमें पूरी हो गयीं. गतविजेता भारत को छोड़कर बाकी सभी सात देशों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा समय सीमा पूरी होने से पहले ही कर दी थी.

सभी देश 24 मई तक अपनी टीमों में बदलाव कर सकते हैं. 25 मई के बाद किसी भी खिलाडी के बदलाव के लिए टीमों को ICC की अनुमति लेनी पड़ेगी. 1-18 जून तक आयोजित होने वाले इस वनडे टूर्नामेंट में कई अनुभवी और मंझे हुए खिलाडी शिरकत करेंगे तो काफी नए चेहरे भी मैदान पर अपना जौहर दिखाते नज़र आएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 15 सदस्यीय दलों पर एक नज़र

भारत: विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, बेन डकेट, स्टीव फिन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली, मार्क वुड.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस लिन, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जॉन हैस्टिंग्स, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पैटिनसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम ज़ाम्पा.

दक्षिण अफ्रीका: एबी डीविलियर्स (कप्तान), जेपी डुमिनी, हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फाफ डू प्लेसिस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, वेन पार्नेल, एंडिल फेह्लुकवायो, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, फरहान बेहरदीन, मोर्ने मोर्केल.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, टॉम लैथम, मिचेल मैक्लेनाघन, एडम मिलने, जिमी नीषम, जीतन पटेल, ल्युक रोंची, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर.

श्रीलंका: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, उपुल थरंगा, कुसल मेंडिस, चमारा कापुगेदेरा, असेला गुनारात्ने, दिनेश चंडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, नुवान कुलसेकरा, थिसारा परेरा, लक्षण संदाकन, सीकुगे प्रसन्ना

बांग्लादेश: मशरफे मोर्तज़ा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन,  मुस्ताफिजुर रहमान, रूबल हुसैन, तस्कीन अहमद, सुन्ज़ामुल इस्लाम, मेहेदी हसन, शफ़िउल इस्लाम.

पाकिस्तान: सरफ़राज़ अहमद (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, मोहम्मद हफीज, बाबर आज़म, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, वहाब रियाज़, उमर अकमल, फखर ज़मान, जुनैद खान और फहीम अशरफ.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
ICC चैंपियंस ट्रॉफी: कौन सी टीम है सबसे मज़बूत, 15 सदस्यीय दलों पर एक नज़र
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com