विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2022

जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया का कोच बनाए रखने को लेकर मतभेद जारी, अब आया इयान हीली का बड़ा बयान

आस्ट्रेलिया की ओर से 1988 से 1999 के बीच 119 टेस्ट खेलने वाले 57 साल के इस पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि दोनों पक्षों के बीच चर्चा लैंगर के नए अनुबंध के वर्षों की संख्या को लेकर हुई होगी.

जस्टिन लैंगर को ऑस्ट्रेलिया का कोच बनाए रखने को लेकर मतभेद जारी, अब आया इयान हीली का बड़ा बयान
लैंगर की कोचिंग में हाल में एशेज में भी ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी
नई दिल्ली:

पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली (Ian Healy) का मानना है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (CA) मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के अनुबंध में विस्तार करेगा क्योंकि अगर सफल कार्यकाल के बाद वे उसे बर्खास्त करते हैं तो इससे खेल ‘मूर्ख' नजर आएगा. लैंगर का अनुबंध जून में खत्म होना है. उनकी अगुआई में पिछले साल आस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली बार टी20 विश्व कप खिताब जीता और हाल में एशेज में भी दबदबा बनाते हुए 4-0 से जीत दर्ज की. वह भविष्य में अपनी भूमिका को लेकर सीए से बात कर रहे हैं. हीली ने ‘सेन रेडियो' से कहा, ‘‘कोच किसी भी बड़े खिलाड़ी जितना महत्वपूर्ण नहीं होता....आप किसी सीनियर खिलाड़ी की तुलना में कोच को कहीं आसानी से बदल सकते हो.''

यह पढ़ें- कैप्टन कमिंस ने कोच जस्टिन लैंगर के लिए कही बड़ी बात

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि अगर वे जस्टिन लैंगर को बर्खास्त करते हैं तो खेल मूर्ख की तरह नजर आएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उसे बर्खास्त करेंगे.'' आस्ट्रेलिया की ओर से 1988 से 1999 के बीच 119 टेस्ट खेलने वाले 57 साल के इस पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि दोनों पक्षों के बीच चर्चा लैंगर के नए अनुबंध के वर्षों की संख्या को लेकर हुई होगी. हीली ने कहा, ‘‘वे उसे दो साल का अनुबंध देकर अपने साथ जोड़े रखना चाहते होंगे और वह अधिक समय का अनुबंध चाहता है, उसने संभवत: उन्हें बता दिया है कि वह क्या चाहता है.''

यह भी पढ़ें- ICC U-19 WC 2022: कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में यश धुल और शेख रशीद ने लूटी सारी महफिल, देखें Video

उन्होंने कहा, ‘‘वह अपना पक्ष रख रहा होगा, जैसे कि वह चार साल का अनुबंध चाहता है और वे (सीए) कह रहे होंगे आपको चार साल नहीं मिल सकते, हम आपको दो साल दे सकते हैं और हम इसे तीन तक बढ़ा सकते हैं, क्या आप इसे स्वीकार करते हो?'' हीली ने कहा, ‘‘इन चीजों को लेकर गतिरोध हो सकता है लेकिन देखते हैं कि कारण क्या हैं.'' कोच के रूप में अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद पिछले कुछ समय से लगातार लिखा जा रहा है कि उग्र स्वभाव के कारण टीम के साथ उनके रिश्ते सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं. माना जा रहा है कि इस 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी का भविष्य तय करने में खिलाड़ियों की भूमिका अहम होगी.

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com