यह ख़बर 19 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मैंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी को चुनौती के रूप में लिया : विराट कोहली

जोहानिसबर्ग:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से उन्हें विपक्षी टीम को दबाव में लाने का मौका मिला।

भारत के कुल स्कोर 255 में से 119 रनों का योगदान देने वाले कोहली ने संवाददाताओं से कहा, मैं ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने के इस अवसर की तलाश में था। मैं टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करना चाहता था, क्योंकि मैं वनडे में तीसरे नंबर पर खेलने का आदी हूं। मैं जल्द ही मैदान पर उतरना पसंद करता हूं, फिर चाहे स्थितियां मुश्किल क्यों न हों और इसके बाद मैं गेंदबाजों को दबाव पर लाना पसंद करता हूं।

कोहली ने कहा कि उन्होंने रणनीति बनाई थी और उन्हें खुशी है कि वह उसके अनुरूप काम कर पाए। उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में रणनीति थी कि मैं टिककर खेलना चाहता था। मैं गेंदबाजी, परिस्थितियों या विकेट के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं अपनी योजना को पूरा करना चाहता था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com