विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2015

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ बोले - 'टेस्ट क्रिकेट में अब भी टॉस को प्राथमिकता दूंगा'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ बोले - 'टेस्ट क्रिकेट में अब भी टॉस को प्राथमिकता दूंगा'
स्टीव वॉ (फाइल फोटो)
बेंगलुरू: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने टेस्ट मैच से पहले टॉस खत्म करने की अपने देश के एक अन्य पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की मांग के समर्थन से इनकार करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि प्रणाली जैसी है वैसी ही रहे।

हाल में मीडिया के एक वर्ग ने कहा था कि वॉ टॉस करने के खिलाफ हैं, लेकिन इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया।

वॉ ने एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान कहा, 'किसी ने मुझसे पूछा कि टॉस को हटा दिया जाना चाहिए। मैंने कहा कि मैं चाहता हूं कि टॉस जैसा है वैसा ही रहे। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैंने कहा था कि यह बुरा विचार नहीं है लेकिन अब भी टॉस को प्राथमिकता दूंगा।'

पोंटिंग ने इंग्लैंड में एशेज सीरीज के दौरान टॉस खत्म करने का सुझाव दिया था और मेहमान टीम को फैसला करने का अधिकार देने कहा था कि कौन पहले बल्लेबाजी करेगा, जिससे कि मेजबान के अपने अनुकूल पिच तैयार करके फायदा उठाने की कोशिशों को खत्म किया जा सके।

वॉ ने कहा कि वह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद का समर्थन करते हैं जिन्होंने टॉस खत्म करने की पोंटिंग और होल्डिंग की मांग का विरोध किया था।

उन्होंने कहा, 'मैं जावेद मियांदाद से सहमत हूं। अगर आप अच्छे खिलाड़ी है तो आप हालात का सामना करने में सक्षम होने चाहिए फिर वे कैसे भी हों।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, स्टीव वॉ, टॉस, रिकी पोंटिंग, जावेद मियांदाद, Toss, Test Cricket, Steve Waugh, Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com