विज्ञापन

'मैंने तब टूटी बांह के साथ बैटिंग की, लेकिन...', धवन ने किया खुलासा, क्यों किए गए थे टेस्ट टीम से बाहर

Shikhar Dhawan: धवन भारत के लिए लंबे समय तक व्हाइट-बॉल क्रिकेट खेले, लेकिन अब पहली बार टेस्ट टीम से हटाए जाने पर इस लेफ्टी बल्लेबाज ने मुंह खोला है

'मैंने तब टूटी बांह के साथ बैटिंग की, लेकिन...', धवन ने किया खुलासा, क्यों किए गए थे टेस्ट टीम से बाहर
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन
नयी दिल्ली:

Shikhar Dhawan's revelation: पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने खुलासा करते हुए कहा है कि कैसे साल 2016 में टूटी हुई बांह के साथ खेलने के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. तब न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में धवन ने सिर्फ 1 रन बनाया था, जबकि दूसरी पारी में वह ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चोटिल हो गए थे. हालांकि, चोट के बावजूद धवन ने खेलना जारी रखा, लेकिन वह 17 से ज्यादा रन नहीं बना सके. हाल ही में धवन ने एक यू-ट्यब चैनल को दिए इंटरव्यू में इस पूरे घटनाक्रम पर डिटेल से अपनी बात रखी. 

धवन ने कहा, 'मेरे करियर का सबसे मुश्किल  समय वह था, जब मैं वास्तव में बहुत उतावला था. मैं जानता था कि अगर मैंने रन नहीं बनाए, तो मैं टीम से बाहर हो जाऊंगा. हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में टेस्ट मैच खेला. पहली पारी में मैं आउट हो गया, तो दूसरी पारी में मुझे ट्रेंट बोल्ट की गेंद लगी. और इससे मेरी बांह टूट गई.' पूर्व ओपनर ने कहा, 'मैं समझ चुका था कि अगर मैंने उस पारी में बाहर बैठने का फैसला किया, तो मेरी टीम से छुट्टी हो जाएगी. ऐसे में मैंने खेलने का फैसला किया. मैं टूटी हुई बांह के साथ खेला और 15-20 रन बनाए. इसके बाद मेरी टीम से छुट्टी हो गई.' 

लंबा नहीं खिंच सका धवन का टेस्ट करियर

धवन ने जहां भारत के लिए 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले, लेकिन जब टेस्ट मैच की बात आती है, तो वह सिर्फ 34 ही टेस्ट मैच खेल  सके. इन मैचों शिखर ने 40.61 के औसत से 2315 रन बनाए. उन्होंने 7 शतक और 5 अर्द्धशतक बनाए. धवन की ओर से एक अच्छी कोशिश हुई, लेकिन इसके बावजूद वह उतने टेस्ट नहीं खेल सके, जितने खेलने के वे हकदार थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com