विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2014

संगकारा और जयवर्धने ने मुझे बहुत निराश किया : जयसूर्या

कोलंबो:

श्रीलंकाई क्रिकेट के प्रमुख चयनकर्ता सनत जयसूर्या ने कहा कि वह इस बात से बहुत निराश हैं कि कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की योजना के बारे में उन्हें अवगत नहीं कराया।

जयसूर्या ने कहा, मैं बहुत निराश हूं। मैं उनसे खुलकर बात करता रहा हूं। अगर वे आराम भी कर रहे होते तो मैं उन्हें फोन करके बताता कि क्या हो रहा है। मैंने किसी भी सीनियर खिलाड़ी से विवादास्पद तरीके से व्यवहार नहीं किया। संगकारा और जयवर्धने ने पिछले कुछ दिनों में अपने संन्यास की योजना जग जाहिर की।

जयसूर्या ने कहा, जब मैं चयनकर्ता बना तो मीडिया में काफी तरह की बातें और बयान चल रहे थे कि हम ऐसा करेंगे..वैसा करेंगे, लेकिन हमने ऐसा कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, मैंने हमेशा ही सीनियर खिलाड़ियों से अलग तरीके से बात की है। सीनियर खिलाड़ियों को जितना सम्मान दिया जाना चाहिए चयन पैनल से हमेशा उन्हें उतना सम्मान मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनत जयसूर्या, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, टी20 वर्ल्ड कप, Mahela Jayawardene, Kumar Sangakkara, Sanath Jayasuriya