विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

"मैं World Cup 2023 में फैस से इसकी उम्मीद करता हूं", रोहित ने की दिल की बात

विश्व कप की अपनी यादों के बारे में रोहित ने कहा, ‘भारत ने 2003 में फाइनल तक अच्छा खेला. सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाए. फिर 2007 विश्व कप में हम पहले दौर से बाहर हो गए.

"मैं World Cup 2023 में फैस से इसकी उम्मीद करता हूं", रोहित ने की दिल की बात
नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भरोसा है कि भारत में वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के दौरान दर्शकों से मिलने वाले जबर्दस्त समर्थन के दम पर उनकी टीम खिताब जीतेगी. भारत ने 2011 में अपनी मेजबानी में हुए विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. रोहित ने कहा, ‘मैंने इसे इतने करीब से कभी नहीं देखा. हम साल 2011 में जीते थे, लेकिन मैं उस टीम में नहीं था. यह सुंदर ट्रॉफी है और इसके पीछे कई यादें, अतीत, इतिहास है.' अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैच खेलने पहुंचे रोहित के हवाले से ICC ने कहा, ‘यह बहुत सुंदर है और उम्मीद है कि हम इसे जीतेंगे.' टूर्नामेंट भारत के दस शहरों में पांच अक्टूबर से खेला जाएगा.

Video: तिलक वर्मा ने अर्धशतक जमाने के बाद खास तरह से मनाया था जश्न, क्रिकेटर ने बताया इसका कारण

रोहित ने कहा, ‘मुझे पता है कि हम मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा. यह विश्व कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है. भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है.' उन्होंने कहा, ‘पिछली बार हमने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. हमने 2016 में 20 ओवरों का विश्व कप खेला, लेकिन वनडे विश्व कप देश में 12 साल बाद हो रहा है. लोग काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है.'

विश्व कप की अपनी यादों के बारे में रोहित ने कहा, ‘भारत ने 2003 में फाइनल तक अच्छा खेला. सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाए. फिर 2007 विश्व कप में हम पहले दौर से बाहर हो गए.' उन्होंने कहा, ‘साल 2011 हम सभी के लिये यादगार विश्व कप रहा. मैंने घर पर हर मैच, हर गेंद देखी. दो तरह के भाव थे. एक तो टीम में नहीं होने का दुख था और मैने तय किया था कि मैं नहीं देखूंगा. दूसरा भारत के शानदार प्रदर्शन की खुशी थी.'

रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक लगाए. उन्होंने कहा, ‘ मैने 2015 और 2019 विश्व कप खेला. यह शानदार अनुभव था. हम सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन फाइनल नहीं खेल सके. अब विश्व कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे.' उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में हर दिन नया है और नयी शुरूआत करनी है. यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा.'
 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND: दूसरे टी-20 में भी मिली हार से भड़के हार्दिक पंड्या, इनको बताया मैच का 'विलेन'
* सरफराज खान ने कश्मीर गर्ल से किया निकाह, सुंदरता में देती हैं बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर, तस्वीरें हुई वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com