जितना मिला उतना सोचा नहीं था, करियर से कोई पछतावा नहीं : जहीर खान

जितना मिला उतना सोचा नहीं था, करियर से कोई पछतावा नहीं : जहीर खान

जहीर खान और सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो

मुंबई:

हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने रविवार को कहा कि उन्होंने 14 साल के अपने करियर में वह सब कुछ हासिल किया जो वह करना चाहते थे और उन्हें अब कोई पछतावा नहीं है।

मुंबई क्रिकेट संघ ने रविवार को मुंबई में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वाऩखेड़े स्टेडियम में पांचवें तथा अंतिम वनडे मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में जहीर का सम्मान किया। जहीर ने 15 अक्टूबर को अपने संन्यास की घोषणा की थी।

सचिन तेंदुलकर, पूर्व बीसीसीआई प्रमुख (एमसीए के वर्तमान प्रमुख) शरद पवार और बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में उन्होंने खचाखच भरी दर्शक दीर्घा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं क्रिकेट मैचों और टीम के साथियों के साथ जश्न की कमी महसूस करूंगा। लेकिन मुझे अपने करियर की कई सारी सुनहरी यादों के साथ आगे बढना है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'मैं संन्यास के समय बहुत खुश हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक आऊंगा और अपने करियर में इतना कुछ हासिल करूंगा। मुझे नहीं लगता कि मुझे अपने करियर से कोई पछतावा है। मैं किसी न किसी हैसियत से भविष्य में भी खेल से जुड़ा रहूंगा।'