विज्ञापन
This Article is From May 28, 2013

आईपीएल जीसी सदस्यों के जांच का हिस्सा बनने पर गावस्कर को आपत्ति नहीं

आईपीएल जीसी सदस्यों के जांच का हिस्सा बनने पर गावस्कर को आपत्ति नहीं
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों को चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन पर लगाये गए आरोपों की जांच के आयोग में शामिल करने पर किसी तरह के संदेह व्यक्त नहीं किए जाने चाहिए। बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने सोमवार को घोषणा की थी कि मयप्पन मामले की जांच तीन सदस्यीय आयोग करेगा, जिसमें पांच सदस्यीय संचालन परिषद के दो सदस्य भी शामिल हैं। इससे सवाल उठाये जाने लगे थे कि जांच निष्पक्ष होगी या नहीं।

गावस्कर को हालांकि आईपीएल संचालन परिषद के दो सदस्यों का जांच का हिस्सा बनने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा, आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों की ईमानदारी पर संदेह करना सही नहीं है। उनकी सत्यनिष्ठा पर केवल इसलिए संदेह करना अनुचित है कि वह गुरुनाथ मसले की जांच करने जा रहे हैं। गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, बीसीसीआई बोर्ड के अंदरूनी मसलों से जुड़े कई मसलों की जांच करता है और यदि इनमें कोई आपत्ति नहीं होती है तो फिर इस मामले में कैसे समस्या हो सकती है। तीन सदस्यीय आयोग का सम्मान किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में भाग ले रहे एक अन्य पूर्व सलामी बल्लेबाज अरुण लाल की टिप्पणी पर गावस्कर ने कहा, मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अभी मैं और रवि बीसीसीआई से अनुबंधित नहीं हैं। गावस्कर ने कहा कि मयप्पन सीएसके का टीम प्रिंसिपल या मालिक था या नहीं इससे आयोग को निबटने देना चाहिए। उन्होंने कहा, राजस्थान रॉयल्स के जिन तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया वे फ्रेंचाइजी के अनुबंधित खिलाड़ी थे लेकिन जहां तक मयप्पन का सवाल है तो टीम प्रबंधन ने कहा कि वह टीम से नहीं जुड़ा था। इस पूरे मामले की आयोग जांच करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनील गावस्कर, आईपीएल, स्पॉट फिक्सिंग, एन श्रीनिवासन, आईपीएल 6, Sunil Gavaskar, IPL, Spot Fixing, N. Srinivasan, IPL6
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com