मेलबर्न:
सिडनी में आस्ट्रेलिया की 31 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर डेविड हसी ने कहा कि वे कल यहां एमसीजी में होने वाले दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ सीरीज 2.0 से अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे। पहले टी-20 मैच में 43 रन बनाने के अलावा दो विकेट और एक कैच लपकने वाले हसी ने कहा, ‘‘सीरीज को 2.0 से जीतना काफी अहम है। हमने अच्छा क्रिकेट खेला और अपने रास्ते से कुछ रुकावटों को दूर किया। हम इस लय को आगे भी जारी रखना चाहते हैं और एमसीजी पर 90000 प्रशंसकों की मौजूदगी में परफेक्ट मैच खेलना चाहते हैं।’’ दाएं हाथ के बल्लेबाज हसी को कल उनके कप्तान जार्ज बेली ने क्रिकेट गेंद को हिट करने वाले सबसे ‘क्लीन स्ट्राइकर’ में से एक करार दिया था।
कल रात सिडनी में प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह पर हसी का दावा और मजबूत हुआ है और वह अब एमसीजी पर इस प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं। हसी ऑस्ट्रेलिया की वनडे और ट्वेंटी-20 टीम के नियमित सदस्य हैं। सिडनी में हसी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वाडे ने भी जानदार प्रदर्शन किया था जिन्होंने 43 गेंद में 72 रन की पारी खेली थी।
कल के मैच में चर्चा का विषय सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का रविचंद्रन अश्विन पर स्विच हिट के जरिए लगाया गया छक्का रहा जिसने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर 100 मीटर की दूरी तय की। हसी ने कहा, ‘‘यह बेजोड़ था। वह नेट्स पर इस अभ्यास कर रहा था। डेविड में बेजोड़ प्रतिभा है। आप कल्पना कर सकते हैं कि उसने दायें हाथ से खेलते हुए 100 मीटर की हिट लगाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नेट्स पर वह हमेशा यह करता रहता है। एक बार तो उसने मुझे हताश कर दिया और मैंने उसे बीमर फेंक दी। मैंने उसके सिर पर गेंद मारने का प्रयास किया और इसका नतीजा काफी अच्छा नहीं था। हमारे बीच कुछ मनमुटाव हो गया था।’’ हसी ने कहा कि आलोचकों के इस शॉट की वैधता पर सवाल उठाने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘आप ऐसा कर सकते हैं। बेसबॉल में लोग दोनों साइड हिट कर सकते हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि आप क्रिकेट में ऐसा नहीं कर सकते।’’
हसी ने कहा, ‘‘डेव श्रेष्ठ है और कुछ युवा खिलाड़ी भी इस तरह के कौशल को सीख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह नई चीज है। डेव बेजोड़ खिलाड़ी है और दाएं या बाएं हाथ से खेल सकता है। यह ट्वेंटी-20 क्रिकेट की खोज है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि इसे ट्वेंटी-20 मैच में नहीं खेला जाता।’’ हसी ने कहा, ‘‘अब प्रति ओवर रन रेट बढ़कर चार से पांच तक पहुंच गया है और स्विच हिट खेलने के कारण आप टेस्ट मैच में एक दिन में 200 रन तक बनते हुए देख सकते हो।’’ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह इस तरह का शॉट आजमाने की हिम्मत नहीं जुटा सकते।
यह पूछने पर कि अगर किसी बल्लेबाज ने उनके खिलाफ इसी तरह के शॉट का इस्तेमाल किया तो। हसी ने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करूंगा कि वह मिसहिट करके और उसका शॉट हवा में चला जाए।’’ हसी ने 40 बरस के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हाग की भी तारीफ की जिन्होंने कल अपने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाकर अपनी उपयोगिता साबित की। इस ऑलराउंडर का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और गर्मियां खत्म होने से पहले वे अपनी अहमियत दिखा देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आप बल्लेबाजी क्रम को देखें तो रैना चौथे नंबर पर हैं, रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर, जडेजा और कोहली तीसरे नंबर पर हैं। इन सभी ने आईपीएल में दबदबा बनाया है।’’ हसी ने कहा, ‘‘ट्वेंटी-20 हो या एकदिवसीय, आप इन्हें कभी भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं और ये सभी मैच विजेता हैं। वे अपने देश के लिए मैच जीत सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और वे कल अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। पिच से स्पिनरों को भले ही उतनी मदद नहीं मिले लेकिन यह अच्छा विकेट होगा जिससे तेज गेंदबाजों को उम्मीद मिलेगी। उम्मीद करते हैं कि मैकाय को उसकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।’’
कल रात सिडनी में प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह पर हसी का दावा और मजबूत हुआ है और वह अब एमसीजी पर इस प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं। हसी ऑस्ट्रेलिया की वनडे और ट्वेंटी-20 टीम के नियमित सदस्य हैं। सिडनी में हसी के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वाडे ने भी जानदार प्रदर्शन किया था जिन्होंने 43 गेंद में 72 रन की पारी खेली थी।
कल के मैच में चर्चा का विषय सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का रविचंद्रन अश्विन पर स्विच हिट के जरिए लगाया गया छक्का रहा जिसने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर 100 मीटर की दूरी तय की। हसी ने कहा, ‘‘यह बेजोड़ था। वह नेट्स पर इस अभ्यास कर रहा था। डेविड में बेजोड़ प्रतिभा है। आप कल्पना कर सकते हैं कि उसने दायें हाथ से खेलते हुए 100 मीटर की हिट लगाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘नेट्स पर वह हमेशा यह करता रहता है। एक बार तो उसने मुझे हताश कर दिया और मैंने उसे बीमर फेंक दी। मैंने उसके सिर पर गेंद मारने का प्रयास किया और इसका नतीजा काफी अच्छा नहीं था। हमारे बीच कुछ मनमुटाव हो गया था।’’ हसी ने कहा कि आलोचकों के इस शॉट की वैधता पर सवाल उठाने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘आप ऐसा कर सकते हैं। बेसबॉल में लोग दोनों साइड हिट कर सकते हैं। ऐसा कोई कारण नहीं है कि आप क्रिकेट में ऐसा नहीं कर सकते।’’
हसी ने कहा, ‘‘डेव श्रेष्ठ है और कुछ युवा खिलाड़ी भी इस तरह के कौशल को सीख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह नई चीज है। डेव बेजोड़ खिलाड़ी है और दाएं या बाएं हाथ से खेल सकता है। यह ट्वेंटी-20 क्रिकेट की खोज है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि इसे ट्वेंटी-20 मैच में नहीं खेला जाता।’’ हसी ने कहा, ‘‘अब प्रति ओवर रन रेट बढ़कर चार से पांच तक पहुंच गया है और स्विच हिट खेलने के कारण आप टेस्ट मैच में एक दिन में 200 रन तक बनते हुए देख सकते हो।’’ दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह इस तरह का शॉट आजमाने की हिम्मत नहीं जुटा सकते।
यह पूछने पर कि अगर किसी बल्लेबाज ने उनके खिलाफ इसी तरह के शॉट का इस्तेमाल किया तो। हसी ने कहा, ‘‘मैं प्रार्थना करूंगा कि वह मिसहिट करके और उसका शॉट हवा में चला जाए।’’ हसी ने 40 बरस के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हाग की भी तारीफ की जिन्होंने कल अपने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट चटकाकर अपनी उपयोगिता साबित की। इस ऑलराउंडर का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और गर्मियां खत्म होने से पहले वे अपनी अहमियत दिखा देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आप बल्लेबाजी क्रम को देखें तो रैना चौथे नंबर पर हैं, रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर, जडेजा और कोहली तीसरे नंबर पर हैं। इन सभी ने आईपीएल में दबदबा बनाया है।’’ हसी ने कहा, ‘‘ट्वेंटी-20 हो या एकदिवसीय, आप इन्हें कभी भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख सकते हैं और ये सभी मैच विजेता हैं। वे अपने देश के लिए मैच जीत सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मजबूत बल्लेबाजी क्रम है और वे कल अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। पिच से स्पिनरों को भले ही उतनी मदद नहीं मिले लेकिन यह अच्छा विकेट होगा जिससे तेज गेंदबाजों को उम्मीद मिलेगी। उम्मीद करते हैं कि मैकाय को उसकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं