नई दिल्ली:
एडम गिलक्रिस्ट और डेरेन लीमैन अतीत में इंडियन प्रीमियर लीग खिताब जीत चुके हैं और इन दोनों के हमवतन डेविस हसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की इस जोड़ी में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ इस उपलब्धि को दोहराने और टीम को मौजूदा सत्र में पहला आईपीएल खिताब दिलाने की क्षमता है।
गिलक्रिस्ट ने कप्तान जबकि लीमैन ने कोच के रूप में 2009 में डेक्कन चार्जर्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
हसी ने कहा, ‘‘उन्होंने डेक्कन फ्रेंचाइजी में एक साथ काफी अच्छा काम किया। उन्होंने 2009 में सफलता चखी और उम्मीद करता हूं कि उनकी जोड़ी इस सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सफलता को दोहरा पाएगी। गिलक्रिस्ट और लीमैन की जोड़ी काफी अनुभवी है। हम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गिलक्रिस्ट स्तरीय खिलाड़ी है। किसी भी टीम को उसके अनुभव से फायदा मिलेगा। हमें उससे काफी रन बनाने और विकेट के पीछे कैच लपकने की उम्मीद है। कोच के रूप में लीमैन फ्रेंचाइजी के लिए शानदार है। उम्मीद करता हूं कि यह जोड़ी पुराने प्रभाव को दोहरा पाएगी।’’
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के पिछले पांच टूर्नामेंट में कभी अपना पहला मैच नहीं जीत पाई है और हसी ने कहा कि वे सात अप्रैल को पुणे वारियर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत दर्ज करके इतिहास को बदलने की कोशिश करेंगे। हसी ने कहा कि छठे सत्र के लिए उनकी टीम में विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।
अब तक सभी घरेलू मैचों सहित 198 टी20 मैच खेलने वाले हसी आईपीएल के दौरान मैचों का दोहरा शतक पूरा करना चाहेंगे। उन्होंने अब तक 4821 रन बनाए हैं और पांच हजार रन पूरे करने से 179 रन दूर हैं।
गिलक्रिस्ट ने कप्तान जबकि लीमैन ने कोच के रूप में 2009 में डेक्कन चार्जर्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
हसी ने कहा, ‘‘उन्होंने डेक्कन फ्रेंचाइजी में एक साथ काफी अच्छा काम किया। उन्होंने 2009 में सफलता चखी और उम्मीद करता हूं कि उनकी जोड़ी इस सत्र में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस सफलता को दोहरा पाएगी। गिलक्रिस्ट और लीमैन की जोड़ी काफी अनुभवी है। हम टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘गिलक्रिस्ट स्तरीय खिलाड़ी है। किसी भी टीम को उसके अनुभव से फायदा मिलेगा। हमें उससे काफी रन बनाने और विकेट के पीछे कैच लपकने की उम्मीद है। कोच के रूप में लीमैन फ्रेंचाइजी के लिए शानदार है। उम्मीद करता हूं कि यह जोड़ी पुराने प्रभाव को दोहरा पाएगी।’’
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आईपीएल के पिछले पांच टूर्नामेंट में कभी अपना पहला मैच नहीं जीत पाई है और हसी ने कहा कि वे सात अप्रैल को पुणे वारियर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में जीत दर्ज करके इतिहास को बदलने की कोशिश करेंगे। हसी ने कहा कि छठे सत्र के लिए उनकी टीम में विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।
अब तक सभी घरेलू मैचों सहित 198 टी20 मैच खेलने वाले हसी आईपीएल के दौरान मैचों का दोहरा शतक पूरा करना चाहेंगे। उन्होंने अब तक 4821 रन बनाए हैं और पांच हजार रन पूरे करने से 179 रन दूर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल-6, डेविस हसी, एडम गिलक्रिस्ट, डेरेन लीमैन, IPL-6, Davis Hussey, Adam Gilchrist, Derren Leeman