विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2015

जानिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए कैसी तैयारी हैं इन चार क्रिकेटरों की

जानिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए कैसी तैयारी हैं इन चार क्रिकेटरों की
नई दिल्ली: शिखर-ईशांत का दम
दिल्ली की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है और टीम इंडिया में शामिल ईशांत शर्मा और शिखर धवन ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले यहां लय में आते दिखे। शिखर ने दिल्ली के लिए पारी की सधी हुई शुरुआत की। उन्होंने 39 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे।
 

वहीं ईशांत शर्मा ने 10 ओवर में 3 मेडन ओवर फेंककर 1 विकेट अपने नाम किया। ईशांत लंबे समय के बाद नीली जर्सी में नज़र आए। ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों के लिए ईशांत की तैयारी अच्छी नजर आ रही है।

अश्विन भी लय में

वहीं दूसरा सेमीफाइनल काफी रोमांचक रहा और गुजरात विजय हजारे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया। इस मुकाबले में आर अश्विन और अक्षर पटेल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। आर अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में तीन विकेट हासिल किए।

अक्षर ने लिए 6 विकेट
अक्षर पटेल ने भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने से पहले अपने बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया। अक्षर ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए तमिलनाडु के 6 खिलाड़ियों को आउट किया। अब ऑस्ट्रेलिया में भी कप्तान धोनी को उनसे ऐसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, विजय हजारे ट्रॉफी, क्रिकेट, Shikhar Dhawan, Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Vijay Hazare Trophy, Cricket