विज्ञापन
This Article is From May 17, 2024

IPL 2024: आखिर कैसे बारिश के कारण मैच रद्द होने पर भी सनराइजर्स हैदराबाद पहुंची प्लेऑफ में, जानिए पूरा गणित

Sunrisers Hyderabad Qualify for Playoffs: हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई थी. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद और गुजरात का मुकाबला काफी अहम था. लेकिन बारिश के कारण यह मैच बिना कोई भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया और हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.

IPL 2024: आखिर कैसे बारिश के कारण मैच रद्द होने पर भी सनराइजर्स हैदराबाद पहुंची प्लेऑफ में, जानिए पूरा गणित
Sunrisers Hyderabad: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला, फिर भी हैदराबाद ने कैसे कटाया प्लेऑफ का टिकट

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम थी. कोलकाता ने लीग स्टेज के अपने 12वें मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. कोलकाता और मुंबई का यह मुकाबला बारिश के चलते 16 ओवरों का किया गया था और कोलकाता ने मुंबई को 16 रनों से हराया था, जिसके बाद उसके 18 अंक हो गए थे और कोलकाता प्लेऑफ में पहुंची थी. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था. इन दोनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद फैंस की नजरें बाकी दो स्पॉट पर थी. हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई थी. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद और गुजरात का मुकाबला काफी अहम था. लेकिन बारिश के कारण यह मैच बिना कोई भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया और हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया.

आखिरी कैसे हैदराबाद पहुंची प्लेऑफ में

इस मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक थे और उसके पास अधिकतम 18 अंकों तक पहुंचने का मौका था. हैदराबाद के बाद प्लेऑफ की रेस में बनी हुई चेन्नई सुपर किंग्स अधिकतक 16 अंकों तक पहुंच सकती है. जबकि दिल्ली और लखनऊ 14 अंकों पर हैं, जबकि बेंगलुरु अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है. दिल्ली और लखनऊ के सभी मैच हो चुके हैं, जबकि चेन्नई और बेंगलुरु का एक ही मैच बाकी है. यह दोनों टीमें 18 मई को एक दूसरे से भिड़ेंगी.

हैदराबाद और चेन्नई को छोड़ दे तो प्लेऑफ की रेस में बनी हुई टीमों में से कोई भी टीम 14 से अधिक अंक हासिल नहीं कर पाएगी. ऐसे में जब बारिश के कारण हैदराबाद का मैच रद्द हुआ तो हैदराबाद को एक अंक मिला और उसके 15 अंकों हो गए जिसके चलते वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई.

हालांकि, बारिश के कारण मैच रद्द होने, हैदराबाद के लिए एक बड़ा झटका भी है क्योंकि अच्छी फॉर्म में हैं और उसके दूसरे स्थान पर फिनिश करने की संभावना अब सिर्फ उसके हाथों में नहीं बल्कि दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर करेगा.

हैदराबाद का एक और मैच बचा हुआ है और टीम अब अधिकतम 17 अंकों तक पहुंच पाएगी. जबकि राजस्थान अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच सकती है. अगर हैदराबाद रविवार को पंजाब को हरा देती है और राजस्थान अपना अंतिम ग्रुप मैच हार जाती है तो हैदराबाद दूसरे स्थान पर फिनिश करेगी. टीम की कोशिश होगी कि वो दूसरे स्थान पर फिनिश करे, जिससे उसके पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "कोई भी लड़ाई के लिए तैयार नहीं..." शेन वॉटसन ने प्लेऑफ़ से राजस्थान के खराब प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: "गति, उछाल और..." ICC ने बताया भारत-पाकिस्तान मैच के लिए कैसी होगी पिच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com