विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2014

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, अपनी अकादमी में चैम्पियन्स लीग की तैयारी कर रहा हूं

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, अपनी अकादमी में चैम्पियन्स लीग की तैयारी कर रहा हूं
नई दिल्ली:

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र की अपनी शानदार फार्म को आगामी चैम्पियन्स लीग में भी जारी रखना चाहते हैं, जिसका आयोजन एक महीने से कुछ अधिक समय बाद होगा।

सीआरपीएफ के 75 बरस पूरे होने पर हाफ मैराथन के आयोजन की घोषणा के दौरान क्रिकेट से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए सहवाग ने कहा, मुझे अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है (चैम्पियन्स लीग में)। मैंने अपनी अकादमी (हरियाणा के झज्जर में) में अभ्यास शुरू कर दिया है। मैं नियमित तौर पर नेट पर बल्लेबाजी कर रहा हूं और वहां ट्रेनिंग कर रहा हूं। मैं 10 सितंबर तक वहां ट्रेनिंग करूंगा, जिसके बाद मैं टूर्नामेंट के लिए टीम (किंग्स इलेवन पंजाब) से जुडूंगा। सीआरपीएफ हाफ मैराथन के प्रतिभागियों के बीच 19 लाख 10 हजार रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी।

पुरुष और महिला वर्ग में हाफ मैराथन विजेताओं को तीन-तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को क्रमश: दो और एक लाख रुपये मिलेंगे। चौथे से 10वें स्थान पर आने वाले धावकों के बीच भी 25000 से 80000 रुपये की राशि बांटी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, चैम्पियंस लीग, भारतीय टीम, Virendra Sehwag, Indian Team, Sehwag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com