
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा है कि दूसरा और आखिरी टेस्ट जीतकर उनकी टीम भारत को इस दौरे पर एक भी मैच नहीं जीतने देगी। वनडे सीरीज 0-4 से हारने के बाद भारत को पहले टेस्ट में 40 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी।
साउदी ने कहा, भारत का दौरा निराशाजनक रहा है, लेकिन आखिरी मैच में वे वापसी करके जीत दर्ज करना चाहेंगे। इस दौरे पर उनका जो प्रदर्शन रहा है, उसकी तुलना में वे काफी बेहतर टीम हैं।
उन्होंने कहा, आखिरी टेस्ट में उन्हें बहुत कुछ साबित करना है और उनके पास स्तरीय खिलाड़ी हैं। मुझे यकीन है कि हम अपनी लय कायम रखेंगे। भारत भी जीत दर्ज करने की कोशिश में होगा। उम्मीद है कि इस दौरे पर हम उनकी झोली खाली रख सकेंगे। हमारी नजरें भारत का सफाया करने पर है। बेसिन रिजर्व की पिच काफी हरी भरी है और साउदी ने कहा कि पिच तथा आउटफील्ड में फर्क कर पाना मुश्किल है।
उन्होंने कहा, पिच और आउटफील्ड में फिलहाल कोई अंतर कर पाना मुश्किल है। सुबह देखेंगे कि पिच कैसी है। अभी मैच में दो दिन बाकी है। गेंदबाजों को हालांकि इस पिच से मदद मिलेगी। हमने हाल ही में यहां वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला है और हम खुशकिस्मत हैं कि इस पिच पर खेलने का अनुभव है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं