
एशिया कप में भारत और हांगकांग के बीच मुकाबले में भारत ने आसानी से 40 रनों की जीत हासिल कर ली. मैच के बाद दोनों टीमों का आपस में मिलना भी हुआ. हांगकांग के खिलाड़ी भारतीय टीम के ड्रेसिंग में पहुंचे और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ फोटो क्लिक करवाए.
Conversations to remember, memories to cherish and lessons for the taking! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) September 1, 2022
Wholesome scenes in the #TeamIndia dressing room when Team Hong Kong came visiting. 👏 👏#AsiaCup2022 | #INDvHK pic.twitter.com/GbwoLpvxlZ
आजकल ऐसा क्रिकेट में देखा जाता है कि टीमें आपस में मैच के बाद कुछ देर साथ में टाइम स्पैंड करते हैं. खासकर जब दोनों टीमों की रैकिंग में काफी अंतर हो. हांगकांग की पूरी टीम ने विराट कोहली को अपनी ऑटोग्राफ की हुई एक टी शर्ट गिफ्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा हुआ है कि वे उनकी पूरी जनरेशन के लिए एक प्रेरणा की तरह है.
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हांगकांग के खिलाड़ी विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, सुर्यकुमार यादव से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करके लिखा, ''याद रखने वाली बातें, संजोने के रखने के लिए यादें और सीखने के लिए! भारतीय ड्रेसिंग रूम में हॉन्ग कॉन्ग की टीम की विजिट.
. बता दें कि हांगकांग की टीम में ज्यादातर भारत और पाकिस्तानी मूल के ही खिलाड़ी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं