
इस्लामाबाद यूनाइटेड के मोहम्मद समी के बेहतरीन ओवर के कारण मैच सुपर ओवर तक पहुंचा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आखिरी ओवर में लाहौर को 7 रन बनाने थे
समी के ओवर में सिर्फ 6 रन बने, मैच टाई हुआ
सुपर ओवर में जीती इस्लामाबाद यूनाइटेड
सुपर ओवर में लाहौर ने पहले बैटिंग की. मैक्कुलम और फखर जमां ने पारी की शुरुआत की. पहली ही गेंद पर मैक्कुलम ने समी को छक्का जमा दिया लेकिन ऐसे ही शॉट को दोहराने की कोशिश में वे कै च आउट हो गए. नए बल्लेबाज उमर अकमल ने समी को छक्का लगाया. सुपर ओवर में लाहौर टीम ने 15 रन बनाए.OUT! 19.4 Mohammad Sami to Salman Irshad
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 2, 2018
Watch ball by ball highlights at https://t.co/ppEzSxzUv8#IUvLQ #HBLPSL #Cricingif #PSL2018 pic.twitter.com/B3cuCd42v4
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की कोहली की तारीफ
जीत के लिए इस्लामाबाद यूनाइटेड को 16 रन बनाने थे. आंद्रे रसेल और आसिफ अली ने टीम की पारी प्रारंभ की. ओवर की दूसरी बॉल पर आसिफ ने मुस्तफिजुर का छका लगा दिया. अगली दो गेंद पर मुस्तफिजुर ने केवल एक रन दिया और मैच फिर रोमांचक स्थिति में पहुंच गया. अंतिम दो बॉल पर इस्लामाबाद को 8 रन की जरूरत थी और रसेल स्ट्राइक पर थे. मुस्तफिजुर की अगली गेंद वाइड रही और जीत इस्लामाबाद की टीम से सात रन दूर रह गई. अगली दो गेंदों पर रसेल ने चौका और फिर छक्का जड़ते हुए इस्लामाबाद की टीम को यादगार जीत दिला दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं