विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2013

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पीसीबी प्रमुख अशरफ के निलंबन पर रोक लगाई

कोर्ट ने पाकिस्तान इंटरप्रोवेंशियल कमेटी को आदेश दिया है कि वह एक अंतरिम अध्यक्ष का चयन करें, जो इस महीने लंदन में होने वाली आईसीसी की वार्षिक बैठक में हिस्सा ले सकें।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जका अशरफ के निलम्बन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने पाकिस्तान इंटरप्रोवेंशियल कमेटी को आदेश दिया है कि वह एक अंतरिम अध्यक्ष का चयन करें, जो इस महीने लंदन में होने वाली आईसीसी की वार्षिक बैठक में हिस्सा ले सकें।

साथ ही कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 19 जून की तारीख तय की है। अदालत ने यह फैसला रावलपिंडी क्रिकेट संघ के एक अधिकारी की याचिका पर सुनाया, जिसने अपनी याचिका में कहा है कि मई में हुए चुनावों में अशरफ ने बड़े पैमाने पर धांधली की थी, लिहाजा उन्हें निलंबित किया जाए।

अशरफ का चयन संवैधानिक तरीके से चार साल के लिए हुआ था। कोर्ट ने बीते महीने मामले पर पहली सुनवाई करते हुए अशरफ को सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने तक अशरफ को अपनी शक्तियों के इस्तेमाल को लेकर निलम्बित कर दिया था।

अशरफ का चयन मई के पहले सप्ताह में हुआ था। पीसीबी के नए संविधान के तहत हुए चुनाव में अशरफ अध्यक्ष के तौर पर सामने आए थे। पीसीबी के संरक्षक और देश के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने खुद अशरफ को अध्यक्ष नियुक्त किया था। हालांकि इस प्रक्रिया के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी गई और इस खबर को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सार्वजनिक किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जका अशरफ, इस्लामाबाद हाईकोर्ट, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, पीसीबी, Zaka Ashraf, PCB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com