विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2012

न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच बने हेसन

न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच बने हेसन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
माइक हेसन को न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। हेसन कीवी टीम के साथ 2015 विश्व कप तक जुड़े रहेंगे।
ऑकलैंड: माइक हेसन को न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है। हेसन कीवी टीम के साथ 2015 विश्व कप तक जुड़े रहेंगे।

इससे पहले, हेसन न्यूजीलैंड की घरेलू टीम ओटागो और केन्या की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके हैं। इस समय न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज की दौरे पर गई हुई है। इस दौरे पर टीम के कोच जॉन राइट हैं।

नवम्बर में कीवी टीम भारतीय दौरे पर आएगी। हेसन भारतीय दौरे पर कीवी टीम के साथ जुड़ेंगे। चार वर्षों से भी कम समय में हेसन न्यूजीलैंड के पांचवें कोच होंगे।

एक वेबसाइट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक जॉन बुकानन के हवाले से लिखा है, हाल में ओटागो टीम के लिए माइक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के सफल कोच रहे हैं। उनके पास न्यूजीलैंड-'ए' टीम के साथ काम करने का अनुभव है। उन्होंने वर्ष 2010 में चैपल-हेडली शृंखला के दौरा राष्ट्रीय टीम के साथ कोचिंग स्टाफ में कुछ समय बिताया था। हम राष्ट्रीय टीम के लिए उनकी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए भाग्यशाली रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
New Zealand, New Zealand Cricket Coach, Hesson, न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड क्रिकेट कोच, हेसन