विज्ञापन

"मैं भी अब...", जेम्स एंडरसन को देख इस क्रिकेटर में भी जगी भूख, 50 की उम्र में जताई आईपीएल में खेलने की इच्छा

Herschelle Gibbs on James Anderson  IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले एंडरसन सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं, जेम्स एंडरसन को देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर ने भी अपनी इंच्छा आईपीएल खेलने की जताई है.

"मैं भी अब...", जेम्स एंडरसन को देख इस क्रिकेटर में भी जगी भूख, 50 की उम्र में जताई आईपीएल में खेलने की इच्छा
Oldest Player Listed For IPL Auction 2025

Herschelle Gibbs reaction viral on James Anderson : आईपीएल ऑक्शन के लिए जेम्स एंडरसन ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. बता दें कि इस आईपीएल ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराने वाले एंडरसन सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हैं. एंडरसन को ऑक्शन में शामिल होने के बाद साउथ अफ्रीका के 50 साल के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने रिएक्ट किया. गिब्स ने सोशल मीडिया मंच X पर एक पोस्ट शेयर किया और एंडरसन के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने पर जो बातें की है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जेम्स एंडरसन को लेकर हर्शल गिब्स ने एक्स पर पोस्ट लिखा, “मैं देख रहा हूं कि जिमी को IPL मेगा ऑक्शन में हैं... क्या मुझे उनके साथ शामिल होना चाहिए."

इस बीच, आईपीएल के नए नियम के अनुसार, जो खिलाड़ी पहले आईपीएल का हिस्सा रहे हैं, लेकिन 2025 सत्र में नहीं खेल पाते हैं, वे 2026 संस्करण में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एंडरसन को कोई खरीदार मिलता है और क्या वह अपना करियर आईपीएल 2026 तक बढ़ा पाते हैं या नहीं. 

आईपीएल 2025 ऑक्शन में 4 सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी (oldest players in IPL 2025 auction)

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)- 42 साल
जैमी ओवरटन (इंग्लैंड)- 41 साल
फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका)- 40 साल
मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)- 40 साल

आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:

जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, फिल साल्ट, सैम कुरेन, आदिल राशिद, टॉम कोहलर-कैडमोर, सैम बिलिंग्स, जॉर्डन कॉक्स, गस एटकिंसन, टॉम कुरेन, ओली पोप, रिचर्ड ग्लीसन, रीस टॉपले, बेन डकेट, जेम्स विंस, मोइन अली, विल जैक्स, टॉम बैंटन, ल्यूक वुड, लेउस डु प्लॉय, माइकल पेपर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, डैन मूसली, जेमी ओवरटन, ओली स्टोन, डैन वॉरॉल, मैथ्यू पॉट्स, जॉन टर्नर, डैन लॉरेंस, जेम्स एंडरसन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, डेविड पायने, बेनी हॉवेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com