विज्ञापन

'वह जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे...', दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज ने किया रोहित का समर्थन

Rohit Sharma: ऐसा लग रहा है कि समय रोहित के हाथ से निकल रहा है. आलोचक सिर पर सवार हैं, तो इसी बीच उन्हें बड़ा समर्थक मिला है

'वह जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे...', दक्षिण अफ्रीकी पूर्व दिग्गज ने किया रोहित का समर्थन
IPL 2025: रोहित के आलोचकों की संख्या हर नाकामी के साथ बढ़ रही है
नयी दिल्ली:

मुंबई जीत की पटरी पर आ गया है, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैच दर मैच हार रहे हैं. आलोचक सिर पर सवार होते जा रहे है. सहवाग ने यहां तक कह दिया है कि उनका समय खत्म हो चुका है, लेकिन मुंबई के प्रबंधन को अभी भी पूर्व कप्तान में भरोसा है. इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर का मानना है कि रोहित शर्मा जल्दी ही एक बड़ा स्कोर बनाएंगे. उनका कहना है कि रोहित अब मैच जिताने वाले अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. वानखेड़े स्टेडियम में 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए और तीन शानदार छक्के लगाए. इससे साफ लगा कि वह लंबी पारी खेलने के मूड में थे. लेकिन पैट कमिंस की गेंद पर उन्होंने कवर पर कैच दे दिया और पावरप्ले में ही आउट हो गए. अंत में मुंबई इंडियंस ने यह मैच 19वें ओवर में जीत लिया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें:

MI vs SRH: ट्रेविस हेड ने बताया किस भारतीय खिलाड़ी से मिलती है प्रेरणा, बयान ने मचाई खलबली

मार्क बाउचर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, 'रोहित ने गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की. उनके पुराने अंदाज के बड़े-बड़े छक्के देखने को मिले. उनका रवैया बहुत अच्छा था कि गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रन बनाने के मौके बनाए. वह अभी 30 रन के आस-पास हैं और जल्द ही एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है. वह फिर से अच्छे लय में दिख रहे हैं.'

विल जैक्स की पारी पर बाउचर ने कहा, 'विल जैक्स पर दबाव था और वो पहले उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वग सिर्फ पार्ट-टाइम गेंदबाज नहीं, बल्कि असली मैच विनर हैं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और अहम विकेट लिए. इससे उनके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई, जो उनकी बल्लेबाजी में भी नजर आया।. अगर उन्होंने यही प्रदर्शन जारी रखा, तो वह मुंबई इंडियंस के लिए भी वैसे ही कमाल कर सकते हैं जैसे उन्होंने इंग्लैंड और अन्य टीमों के लिए किया है.' बाउचर ने हार्दिक पांड्या के खेल की भी तारीफ की. हार्दिक ने गेंद से 42 रन देकर एक विकेट लिया और पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. साथ ही उन्होंने बल्ले से 9 गेंदों पर 21 रन भी बनाए.

उन्होंने कहा, 'हार्दिक पांड्या दुनिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडरों में से एक हैं. जब वह अच्छा खेलते हैं, तो टीम जीतती है. मुझे उनका गेंदबाजी में नया रोल पसंद आ रहा है. अब वह सिर्फ पावरप्ले ही नहीं, बल्कि बीच के मुश्किल ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट ले रहे हैं. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, जो बल्लेबाजी में भी दिखता है, जहां वह मैच फिनिश कर रहे हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: