विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2023

"वे धोनी की कप्तानी में खेले...." पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने इस खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनाने का किया समर्थन

भारत के पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने टीम इंडिया के लिए कप्तानी के दावेदार के रूप में युवा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ का समर्थन किया है. मोरे ने 26 वर्षीय खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी की सराहना की और कहा कि उनका स्वभाव शानदार है.

"वे धोनी की कप्तानी में खेले...." पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने इस खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनाने का किया समर्थन
पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने इस खिलाड़ी को भारत का कप्तान बनाने का किया समर्थन
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने टीम इंडिया के लिए कप्तानी के दावेदार के रूप में युवा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ का समर्थन किया है. मोरे ने 26 वर्षीय खिलाड़ी की बल्लेबाज़ी की सराहना की और कहा कि उनका स्वभाव शानदार है. उन्होंने कहा कि गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए टीम और परिस्थितियों को संभालने जैसी चीजें सीखी होंगी. गौरतलब है कि गायकवाड़ ने 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने तब से टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्होंने अपना अधिकांश प्रदर्शन धोनी की कप्तानी में किया है. मोरे का मानना ​​है कि गायकवाड में भविष्य में भारतीय टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है.

जियो सिनेमा पर गायकवाड़ के बारे में बात करते हुए मोरे ने कहा, "वह भारत के भविष्य के कप्तान भी हो सकते हैं, उनका स्वभाव बहुत अच्छा है. " उन्होंने कहा, "वह एमएस धोनी के नेतृत्व में खेल रहे हैं, इसलिए उन्होंने टीम को संभालने और परिस्थितियों से निपटने के बारे में चीजें सीखी होंगी. वह एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं और मैं उनके टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा हूं."

बता दें कि रोहित शर्मा वर्तमान में वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान हैं, जबकि हार्दिक पंड्या टी20 में भारत की कमान संभाल रहे हैं. क्योंकि सीनियर्स ने 2022 टी20 विश्व कप के बाद से इस फॉर्मट में कोई मैच नहीं खेला है. गायकवाड़ के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि गायकवाड़ ने पहले ही भारत के लिए वनडे और टी20 में कुछ मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें अभी तक अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. मोरे ने कहा कि वह इस फॉर्मेट में खिलाड़ी के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ने कहा, "मैं गायकवाड़ के टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा हूं." उन्होंने कहा, "दोनों (गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल) उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं. रुतुराज सभी फॉर्मेट खेल सकते हैं, उनके बेसिक्स बहुत सही हैं." गायकवाड़ डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ चल रही भारत की तीन मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com