विज्ञापन
This Article is From May 31, 2013

श्रीनिवासन बोर्ड की बैठक के लिए तैयार : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली: बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने विवादों में घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की है।

ठाकुर ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि इस बारे में उन्होंने श्रीनिवासन से बात की है और वह बैठक के लिए मान भी गए हैं। बैठक कब बुलानी है, इसका फैसला श्रीनिवासन करेंगे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में नई बातें निकलेंगी, क्रिकेट की छवि साफ करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जो दोषी पाया जाए उसे कठोर से कठोर दंड़ मिले।

उन्होंने आगे कहा कि श्रीनिवासन को जांच से दूर रहना चाहिए। सवाल पार्टी का नहीं, क्रिकेट का है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पॉट फिक्सिंग, आईपीएल, अनुराग ठाकुर, एन श्रीनिवासन, Spot Fixing, IPL, Anurag Thakur, N Srinivasan