
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जमकर तारीफ की।
अमला ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन से कहा कि उन्होंने (इशांत) सही जगहों पर गेंदबाजी की, बाउंस का बहुत अच्छा उपयोग किया और गेंद को दोनों तरफ घुमाया। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।
इशांत ने 64 रन देकर तीन विकेट लिए थे, जिससे एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 146 रन हो गए थे, लेकिन बाद में खेल समाप्ति के समय तक मेजबान टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 213 पर बनाए।
अमला ने कहा कि दूसरे दिन के बाद वांडर्स की पिच गेंदबाजों को मदद कर रही है और यह मैच के आगे बढ़ने पर और खतरनाक हो जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं