हर्षा भोगले ने अपने 60वें जन्मदिन पर चुनी सर्वकालिक भारतीय टेस्ट टीम, वर्तमान टीम से मिली इन दो खिलाड़ियों को जगह

हर्षा भोगले के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण सहित कई खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं और उनके आगे के बेहतर भविष्य के लिए कामना की. बहरहाल, भोगले ने अपनी इस इलेवन में यह नहीं बताया कि कप्तान और उप-कप्तान कौन होगा

हर्षा भोगले ने अपने 60वें जन्मदिन पर चुनी सर्वकालिक भारतीय टेस्ट टीम, वर्तमान टीम से मिली इन दो खिलाड़ियों को जगह

हर्षा भोगले के साथ सचिन की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

दिग्गज अनुभवी कमेंटेटर हर्षा भोगले का सोमवार को  60वां जन्मदिन था. और इस मौके पर उन्होंने हालिया समय में जारी माहौल को बरकरार रखते हुए अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम का चयन किया. हाल के समय में दुनिया भर के कई दिग्गजों ने अलग-अलग अपनी टीम चुनी हैं. मसलन जैसे आईपीएल की सर्वकालिक टीम, भारत-पाकिस्तान की संयुक्त सर्वकालिक टीम वगैरह-वगैरह. और अब हर्षा भोगले ने भी जन्मदिन के मौके पर इस सिलसिले को आगे बढ़ाया है. और जो टीम दिग्गज कमेंटेटर ने चुनी है, उससे बमुश्किल ही कोई असहमत होगा या इसमें बदलाव करेगा, जो  बताता है कि हर्षा का खेल ज्ञान कितना उम्दा है. 

County Select XI vs Indians: केएल राहुल का धमाका, 149 गेंद पर जमाया शतक- Video

भोगले ने इस टीम की पारी की शुरुआत के लिए उन्हीं दिग्गजों को रखा है, जो ज्यादातर विशेषज्ञ चुनते आए हैं और यह सनी गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग का विरोधाभासी रूप है. जहां सनी अपने मजबूत डिफेंस के लिए जाने जाते हैं, तो सहवाग शुरुआत से ही बॉलरों को पटरी से उतारने में विश्वास करते थे


इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को झटका, कोहली समेत भारत के 3 खिलाड़ी को लगी चोट

हर्षा की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है: 

1.सुनील गावस्कर 2. वीरेंद्र सहवाग 3. राहुल द्रविड़ 4. सचिन तेंदुलकर 5. विराट कोहली 6. एमएस धोनी 7. कपिल देव 8. रविचंद्रन अश्विन 9. अनिल कुंबले 10. जवागल श्रीनाथ 11. जहीर खान

हर्षा भोगले के जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण सहित कई खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं भेजीं और उनके आगे के बेहतर भविष्य के लिए कामना की. बहरहाल, भोगले ने अपनी इस इलेवन में यह नहीं बताया कि कप्तान और उप-कप्तान कौन होगा, लेकिन इस सर्वकालिक टीम में वर्तमान टीम से केवल विराट और आर. अश्विन ही जगह बना सके. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: हाल ही में कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी. ​