विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

आखिरी गेंद पर जीती भारतीय महिला टीम, द. अफ्रीका को एक विकेट से हराकर बनी चैंपियन

आखिरी गेंद पर जीती भारतीय महिला टीम, द. अफ्रीका को एक विकेट से हराकर बनी चैंपियन
हरमनप्रीत ने 41 गेंद पर इतने ही रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्‍का शामिल था
कोलंबो: दीप्ति शर्मा के 71, मोना मेश्राम के 59 और हरमनप्रीत कौर के नाबाद 41 रनों की मदद से भारतीय महिला टीम ने आज यहां आईसीसी वुमैन वर्ल्‍डकप क्‍वालिफायर मैच में दक्षिण अफ्रीका पर एक विकेट की रोमांचक जीत हासिल की. भारतीय टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में 244 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में खेलते हुए भारतीय महिलाओं ने 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर मैच जीत लिया. विजयी रन हरमनप्रीत के बल्‍ले से निकला. मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी लेकिन हरमनप्रीत के छक्‍के की मदद से उसने ये रन जुटा लिए.इस टूर्नामेंट में भारत ने विजय अभियान जारी रखकर खिताब जीता. दीपिका शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 244 रन बनाए. मिग्‍नोन डि प्रीज ने सर्वाधिक 40 और लिजेल ली और डेन वान लिएकर्क ने 37-37 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम के लिए राजेश्‍वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्‍यादा तीन और शिखा पांडे ने दो विकेट लिए. जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम का कामिनी के रूप में पहला विकेट तो जल्‍दी गिर गया लेकिन इसके बाद मोना मेश्राम और दीप्ति शर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी कर स्थिति को संभाल लिया. वेदा कृष्‍णमूर्ति ने 31 रन बनाए. 40 ओवर के बाद भारतीय महिला टीम के 6 विकेट गिरे लेकिन हरमनप्रीत ने संघर्ष का जज्‍बा दिखाते हुए टीम को आखिरी गेंद पर जीत तक पहुंचा दिया.नियमित कप्‍तान मिताली राज के चोटिल होने के कारण हरमनप्रीत इस मैच में  टीम की अगुवाई कर रही थीं. उन्‍होंने अपनी जिम्‍मेदारी बखूबी निभाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय महिला टीम, दक्षिण अफ्रीका, जीत, हरमनप्रीत कौर, आखिरी गेंद, India Women Team, South Africa Women, Win, Harmanpreet Kaur, Last Ball
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com