विज्ञापन

'हमारे हाथ में था...', कहां हो गई टीम इंडिया से चूक? हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने बताई सटीक वजह

Harmanpreet Kaur Statement After Defeat Against England: तीसरे टी20 मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 16वें ओवर तक मुकाबला हमारे हाथ में था, लेकिन हम इसका फायदा उठा नहीं पाए.

'हमारे हाथ में था...', कहां हो गई टीम इंडिया से चूक? हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने बताई सटीक वजह
Harmanpreet Kaur
  • हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम के प्रदर्शन को मिश्रित बताया.
  • भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड से पांच रन से हार का सामना किया.
  • सीरीज में भारत की 2-1 की बढ़त है, पहले दो मैच जीतकर अच्छी स्थिति में है.
  • इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/9 का स्कोर बनाया, सोफिया डंकले ने 75 रन बनाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Harmanpreet Kaur Statement After Defeat Against England: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना ​​है कि उनकी टीम ने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच पर पूरा नियंत्रण नहीं बना सकी. भारतीय टीम को किंग्स्टन ओवल में पांच रन से हार का सामना करना पड़ा है. अब पांच मुकाबलों की इस सीरीज में भारत के पास 2-1 की बढ़त है. भारतीय टीम के पास दौरे के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाने का सुनहरा मौका था, लेकिन 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को इंग्लैंड की गेंदबाजों ने परेशानी में रखा.

मैच गंवाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, '16वें ओवर तक मुकाबला हमारे हाथ में था, लेकिन हमने इसका पूरा फायदा नहीं उठाया. ओस भी आई. हमने कुछ मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमें बहुत कुछ सीखने को मिला. गेंदबाज बेहतरीन थे और हमने सच में अच्छी गेंदबाजी की और फील्डर्स ने हमारा साथ दिया.'

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई. सोफिया डंकले और डेनियल व्हाइट-हॉज (66) के बीच 15.2 ओवरों में 137 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को 171/9 के स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी. सोफिया डंकले को 53 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.

भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमने इंग्लैंड की शुरुआती साझेदारी के बाद जोरदार वापसी की. उन्होंने अपनी योजना को बहुत अच्छे से अंजाम दिया, लेकिन अंत में हम सिर्फ एक बाउंड्री से चूक गए.'

भारतीय टीम सीरीज का पहला मैच 97 रन से अपने नाम कर चुकी है, जबकि दूसरे मैच में उसने मेजबान टीम को 24 रन से हराया था. भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 मैच 9 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. अंतिम मुकाबला 12 जुलाई को बर्मिंघम में आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें- 'घोड़े की तरह है...', अपना प्रदर्शन भूल इस गेंदबाज के फैन हो गए मोहम्मद सिराज, जानें कौन है वो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com