विज्ञापन
This Article is From May 23, 2020

हार्दिक पंड्या ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा, इस पारी के दम पर मिली IPL में जगह, देखें Video

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जो उनके क्रिकेट खेलने के शुरूआती दिनों की है. इस वीडियो में हार्दिक बड़े-बड़े शॉट मारते हुए नजर आ रहे हैं

हार्दिक पंड्या ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा, इस पारी के दम पर मिली IPL में जगह, देखें Video
हार्दिक पंड्या ने शेयर किया बल्लेबाजी का वीडियो

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जो उनके क्रिकेट खेलने के शुरूआती दिनों की है. इस वीडियो में हार्दिक बड़े-बड़े शॉट मारते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक ने वीडियो शेयर कर सभी को अवगत कराया है कि इस पारी के दम पर ही उनका चयन आईपीएल (IPL) में हो पाया था. बता दें कि कुछ दिन पहले आईसीसी (ICC) ने भी हार्दिक की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें यह बात सामने आई थी कि आखिर मैदान पर वो 228 नंबर वाली जर्सी क्यों पहना करते थे. तब आईसीसी के इस सवाल का जवाब क्रिकेट फैन्स ने दिया और इस बात का पता चला था कि आखिर में हार्दिक के जर्सी पर नंबर 229 क्यों रहता है. गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने से पहले हार्दिक ने अंडर-16 क्रिकेट में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए शानदार 228 रन मुंबई अंडर-16 टीम के खिलाफ रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम में खेली थी. उस शानदार पारी में हार्दिक ने 391 गेंदों का सामना किया था. उस पारी में हार्दिक की बल्लेबाजी कमाल की रही थी और पूरे 8 घंटे तक बल्लेबाजी की थी.

उसी पारी की याद में हार्दिक इंटरनेशनल क्रिकेट के शुरूआत में 228 नंबर की जर्सी पहनते थे. गौरतलब है कि अब हार्दिक इंटरनेशनल क्रिकेट में 33 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं. बता दें कि हार्दिक ने अपने घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया है. 29 फर्स्ट क्लास मैचों में हार्दिक ने 1351 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक तो वहीं, 48 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा लिस्ट ए में कुल 75 मैचों में 1291 रन जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहा है.

वहीं, 70 विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे. साल 2015 में हार्दिक को आईपीएल में खेलने का मौका मिला था. हार्दिक इस समय मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के स्थाई सदस्य हैं. आईपीएल के बाद साल 2016 में हार्दिक को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा. तब से लेकर अबतक हार्दिक अपने परफॉर्मेंस से क्रिकेट फैन्स का दिल जीत रहे हैं.

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल (IPL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि कुछ समय से हार्दिक अपनी बैक में इंजुरी के कारण भारतीय टीम से भी बाहर थे. हाल ही में कोरोना संकट से पहले उनकी वापसी भारतीय टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान हुई थी, लेकिन COVID-19 के कारण टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था. वैसे, डीवाई पाटिल टी-20 कप में हार्दिक मैदान पर उतरे थे और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से वापसी का ऐलान भी किया था. 

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com