विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2021

MI vs SRH: हार्दिक पंड्या ने गोली की रफ्तार से फेंका थ्रो, डेविड वॉर्नर ऐसे हो गए रन आउट..देखें Video

MI vs SRH: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फील्डिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मैदान पर उनकी फिटनेस शानदार है. यही कारण रहा कि हैदराबाद के खिलाफ हार्दिक ने गजब की फील्डिंग की और अपने शानदार थ्रो से एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों को रन आउट कराया.

MI vs SRH: हार्दिक पंड्या ने गोली की रफ्तार से फेंका थ्रो, डेविड वॉर्नर ऐसे हो गए रन आउट..देखें Video
हार्दिक पंड्या की शानदार फील्डिंग

MI vs SRH: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की फील्डिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मैदान पर उनकी फिटनेस शानदार है. यही कारण रहा कि हैदराबाद के खिलाफ हार्दिक ने गजब की फील्डिंग की और अपने शानदार थ्रो से एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों को रन आउट कराया. हार्दिक ने सबसे पहले डेविड वॉ़र्नर (David Warner) को अपनी सटीक थ्रो से रन आउट किया तो वहीं अब्दुल समद को भी रन आउट की जीत में अहम भूमिका निभाई. दोेनों रन आउट हार्दिक ने अपनी बेहतरीन थ्रो के जरिए किया. हार्दिक ने गोली की रफ्तार के साथ थ्रो फेंककर दोनों बल्लेबाज को उलटे पांव पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया.

MI vs SRH: जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी पारी खेलने के बाद विकेट पर दे मारा अपना पैर, हो गए हिट विकेट

सबसे पहले हैदराबाद की पारी के 12वें ओवर में पोलार्ड की गेंद पर विराट सिंह ने ऑफ साइड में हल्के हाथों से खेलकर तेजी से रन लेना चाहा, नॉन स्ट्राइक पर खड़े कप्तान वॉर्नर ने भी रन लेने के लिए हामी भरी. लेकिन हार्दिक की फिटनेस के सामने वॉर्नर पीछे रह गए और रॉकेट की रफ्तार से हार्दिक का थ्रो स्टंप पर लगा. वॉर्नर 34 गेंद पर 36 रन बनाक रन आउट हुए. 

MI vs SRH: पोलार्ड ने IPL 2021 का मारा सबसे लंबा छक्का, गेंदबाज भी रह गया दंग..देखें Video

आउट होने के बाद वॉर्नर काफी निराश दिखे लेकिन हार्दिक ने साबित कर दिया कि मैदान पर फील्डिंग के मामले में वो बेस्ट फील्डर हैं. वॉर्नर ने अपनी 36 रन की पारी में 2 चौके औऱ 2 छक्के जमाए. 

MI vs SRH: रोहित शर्मा ने IPL में तोड़ दिया धोनी का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

वॉर्नर के अलावा समद भी हार्दिक के बेहतरीन थ्रो का शिकार बने. अब्दुल समद केवल 7 रन की पारी ही खेल पाए. समद 18वें ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे. हैदराबाद की पूरी टीम 137 रन पर आउट हो गई और मुंबई ने यह मैच 13 रन से जीत लिया. एक बार फिर आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने कहर बरपाया और 2 बल्लेबाजों के आउट कर हैदराबाद की पारी का समापन कर दिया. मुंबई की इस टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत ह. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com