MI vs SRH: जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी पारी खेलने के बाद विकेट पर दे मारा अपना पैर, हो गए हिट विकेट

MI vs SRH: जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने धमाकेदार पारी खेली और 22 गेंद पर 43 रन बनाने के बाद दुर्भाग्य से हिट विकेट (Jonny Bairstow Hit Wicket) हो गए. आउट होने से पहले बेयरस्टो जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके जमाए

MI vs SRH: जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी पारी खेलने के बाद विकेट पर दे मारा अपना पैर, हो गए हिट विकेट

जॉनी बेयरस्टो हुए हिट विकेट

MI vs SRH: जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने धमाकेदार पारी खेली और 22 गेंद पर 43 रन बनाने के बाद दुर्भाग्य से हिट विकेट (Jonny Bairstow Hit Wicket) हो गए. आउट होने से पहले बेयरस्टो जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके जमाए. बेयरस्टो हैदराबाद की पारी के 8वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर स्वीप मारने की कोशिश में खुद को संभाल नहीं पाए और उनका पिछला पैर शॉट मारने के क्रम में स्टंप को टच कर गिया. इस तरह से बेयरस्टो दुर्भाग्यपूर्ण हिट विकेट आउट हो गए. आईपीएल के इतिहास में बेयरस्टो हिट विकेट आउट होने वाले चौथे विदेशी बल्लेबाज हैं. जॉनी बेयरस्टो से पहले डेविड वॉर्नर, मिस्बाह उल हक, और राशिद खान आईपीएल में हिट विकेट आउट हुए हैं. इसके अलावा ओवरऑल बेयरस्टो आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले 13वें खिलाड़ी बने हैं. आखिरी बार हार्दिक पंड्या और राशिद खान 2020 के आईपीएल (IPL 2020) में हिट विकेट आउट हुए थे. 

MI vs SRH: इस वजह से ट्रेंट बोल्ट चेन्नई स्टेडियम की पिच पर बरसे

आउट होने से पहले बेयरस्टो ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ धमाकेदार शुरूआत दी. दोनों ने ंमिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. हालांकि बेयरस्टो के आउट होने के तुरंत बाद मनीष पांडे भी आउट हो गए. पांडे केवल 2 रन की पारी ही खेल पाए. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए थे.


मुंबई की ओर से क्विटंन डीकॉ़क ने 40 और आखिरी समय में पोलार्ड ने धमाकेदार पारी खेली और 22 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद की ओर से सबसे  ज्यादा विकेट विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने लिए, दोनों ने 2-2 विकेट लेने में सफलता पाई. पहली बार आईपीएल में है जब विजय शंकर 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

MI vs SRH: पोलार्ड ने IPL 2021 का मारा सबसे लंबा छक्का, गेंदबाज भी रह गया दंग..देखें Video

आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले बल्लेबाज (Hit Wicket IN IPL)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुसावीर खोटे - मुंबई इंडियंस (आईपीएल 2008), मिस्बाह-उल-हक - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आईपीएल 2008), स्वप्निल असनोडकर - राजस्थान रॉयल्स (आईपीएल 2009), रवींद्र जडेजा - चेन्नई सुपर किंग्स (2012), सौरभ तिवारी - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2012), डेविड वार्नर - सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2016), दीपक हुड्डा - सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2016), युवराज सिंह - सनराइजर्स हैदराबाद (IPL 2016), शेल्डन जैक्सन - कोलकाता नाइट राइडर्स (आईपीएल 2017), रियान पराग - राजस्थान रॉयल्स (IPL 2019), हार्दिक पांड्या - मुंबई इंडियंस (आईपीएल 2020), राशिद खाान और अब जॉनी बेयरस्टो (IPL 2021)