विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

INDvPAK : हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया की हार के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के कारणों पर मंथन जारी है. इस पर हर दिन कोई न कोई एक्सपर्ट, वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर अपनी राय रख रहा है और टीम इंडिया के हार के कारण गिना रहा है..

INDvPAK : हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के हाथों टीम इंडिया की हार के लिए इन्हें ठहराया जिम्मेदार...
हरभजन सिंह इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार के कारणों पर मंथन जारी है. इस पर हर दिन कोई न कोई एक्सपर्ट, वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर अपनी राय रख रहा है और टीम इंडिया के हार के कारण गिना रहा है. कुछ कह रहे हैं कि टीम इंडिया का रविवार को ऑफडे था, तो कुछ घटिया बल्लेबाजी को इसका मुख्य कारण बता रहे हैं. अब टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी टीम इंडिया की हार के कारणों पर प्रकाश डाला है....

'दूसरा' के लिए मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को एक कॉलम लिखा है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की करारी हार का विश्लेषण किया है. भज्जी ने टीम इंडिया की इस हार के लिए मुख्य रूप से गेंदबाजों को दोषी ठहराया है. उन्होंने खासतौर पर स्पिनरों को निशाने पर लिया है...

भज्जी का कहना है कि भारतीय टीम को गेंदबाजों ने नीचा दिखाया है. गौरतलब है कि रविवार को ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में पूरे टूर्नामेंट में फॉर्म में रहे जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज पूरी तरह फेल रहे थे. केवल भुवनेश्वर कुमार ने किफायती और कसी हुई गेंदबाजी की थी, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 50 ओवरों में 4 विकेट पर 338 रन बना दिए थे, जिससे भारतीय बल्लेबाजी दबाव में आ गई.

आईसीसी की वेबसाइट पर लिखे कॉलम में हरभजन ने कहा है, 'जब जरूरत पड़ी, तो हमारे गेंदबाजों ने हमें निराश किया. हमने अच्छी शुरुआत नहीं की. द ओवल पर खेले गए फाइनल मैच में खास मौका काफी पहले आ गया था, जब बुमराह की नोबॉल पर फखर जमां को महेंद्र सिंह धोनी ने लपक लिया था.'

भज्जी के अनुसार टीम इंडिया को बीच के ओवरों में दो अनुभवी स्पिनरों आर अश्विन और रवींद्र जडेजा से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया. गौरतलब है कि इन दोनों ने न तो विकेट लिए और न ही रन रोक पाए.

भज्जी ने कहा, 'स्पिनरों ने ज्यादा रन देकर हमारी मदद नहीं की. साथ ही उन्होंने विकेट नहीं लिए.'

हरभजन ने टीम इंडिया की हार का दूसरा कारण खराब फील्डिंग बताया. गौरतलब है कि फाइनल में शुरुआती ओवरों में टीम इंडिया को रनआउट के कई चांस मिले थे, लेकिन थ्रो विकेटों पर नहीं लगा. इसका पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया.

उन्होंने लिखा है, 'पहले मैचों की तुलना में हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं थी. यह उस तरह का प्रदर्शन था जहां हम विकेट की उम्मीद कर रहे हों और फिर बेकार फील्डिंग देखने को मिले. मध्य के ओवरों में जो रन दिए गए वह ज्यादा थे.'

उन्होंने लिखा है, 'उनकी साझेदारियां अहम समय पर हुईं. वह पहली गेंद से अच्छा खेले. उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल फाइनल के लिए ही बचा रखा हो.'
(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com