विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2021

हरभजन ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर, फैंस को दिया खास चैलेंज

हरभजन ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. हरभजन सिंह की कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट लोगों को बेहद पसंद आती है. सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह काफी एक्टिव रहते हैं.

हरभजन ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी पुरानी तस्वीर, फैंस को दिया खास चैलेंज
तस्वीर 1998-99 के अंडर 19 विश्वकप की है
नई दिल्ली:

शुक्रवार को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपने करियर के शुरुआत की एक तस्वीर शेयर की है. हरभजन सिंह का करियर में क्रिकेट में काफी लंबा हो चुका है. आखिरी बार वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. हरभजन ने ट्विटर पर एक तस्वीरे शेयर की है जिसमें उनके साथ दो और क्रिकेटर भी दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस  फोटो के लिए कैप्शन लिखा है "पहचानिए कौन ?"  तस्वीर में हरभजन के साथ पाकिस्तान के पूर्व  बल्लेबाज हसन रजा और बाद में अफ्रीका के लिए खेलने वाले इमरान ताहिर (Imram Tahir) दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर उनके अंडर 19 विश्वकप के दौरान की है जो की साउथ अफ्रीका में खेला गया था. 

यह पढ़ें- कोच पद से इस्तीफा देने के बाद रवि शास्त्री का छलका दर्द, किया बड़ा खुलासा

आपको  बता दें कि ताहिर ने स्विच करने से पहले जूनियर स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था और बाद में उन्होंने सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीम के लिए खेला. साउथ अफ्रीका के लिए उन्होंने 20 टेस्ट, 107 एकदिवसीय और 38 T20I मैच खेले हैं. दूसरी ओर, रज़ा ने 1996 और 2005 के बीच 7 टेस्ट और 16 एकदिवसीय मैच खेलकर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. आपको याद दिला दें कि हरभजन ने आखिरी बार 2016 में एक T20I में भारत के लिए खेला था. उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 ODI और 28 T20I में देश का प्रतिनिधित्व किया है. हरभजन सिंह 2007 T20 विश्व कप और 2011 में 50-ओवर का विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. 

यह भी पढे़ं- ...इसके साथ ही तय हो गया था कोहली वनडे प्रारूप से भी लेंगे इस्तीफा, आकाश चोपड़ा की जुबानी

हरभजन ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. हरभजन सिंह की कोई भी सोशल मीडिया पोस्ट लोगों को बेहद पसंद आती है. सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह काफी एक्टिव रहते हैं. हाल में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के साथ भी वे एक विवाद में उलझ गए थे. दोनों तरफ से सोशल मीडिया पर जमकर कहा सुनी हुई थी लेकिन ये देखा गया है कि हरभजन सभी के साथ बहुत मिलनसार रहते हैं और जल्दी ही हर किसी से दोस्ती भी कर लेते हैं. 

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com